सड़क से संसद तक संघर्ष गुस्से में बोले भगत सिंह वर्मा -मैं कोई राजनेता नहीं हुं -गगन त्यागी

 सड़क से संसद तक संघर्ष की आवश्यकता हैं-आप सो रहे है-एक घर से एक निकलो-पश्चिम प्रदेश हम देंगें--भगत सिंह वर्मा

मैं कोई राजनेता नहीं हुं, फिर भी मुझे पश्चिम प्रदेश के भविष्य को लेकर चिंता है-गगन त्यागी

 विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर । सहारनपुर की मासिक बैठक में भगत सिंह वर्मा ने कहा आर एस एस RSS की पहली बैठक में दो आदमी थे,आज उन्होंने देश पर कब्जा कर लिया। आप बैठक में पचास आदमी हो, क्या अपना पश्चिम प्रदेश नहीं ले सकतें। बैठक का संचालन चौधरी रविन्द्र गुर्जर व अध्यक्षता गगन त्यागी ने की।


बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा दो आदमियों से शुरू एक विचार ने पूरे देश पर कब्जा कर लिया,हम इस बैठक में 50 से अधिक लोग हैं। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा हम पचास से अधिक लोग बैठक में मौजूद हैं, फिर भी हम पश्चिम प्रदेश लेने में कमजोर दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि हम पचास आदमी बंटे हुए हैं। वर्मा ने कहा गन्ना किसान देश की रीढ़ की हड्डी है,ये हड्डी इस लिए कमजोर है क्योंकि बंटी हुई है। उन्होंने कहा जिस दिन हम एक घर से एक निकल पड़ेंगे,आठ लाख लोग सड़कों पर होगें।उसी वक्त आपका प्रदेश बन जायेगा। वर्मा ने कहा याद करो,जब उत्तराखंड बना,उसका फैसला रामपुर तिराहे मुजफ्फरनगर में हो गया था। आंध्र प्रदेश से काफिला निकला, दिल्ली पहुंचे से पहले तेलंगाना बन गया। आप सो रहे हो। उन्होंने कहा अब समय है प्रदेश और देश में सरकार भाजपा की है। आप लोग घर से निकलो,और अपने अधिकार की मांग करो।



गगन त्यागी अध्याना ने अपने अध्यक्षीय भाषण में ने कहा अपने हकों की लड़ाई लड़ना बगावत नहीं है, अपने बच्चों के सामाजिक और आर्थिक विकास की आराधना है। त्यागी ने कहा हमारी सबकी बिरादरी किसान और मजदूर हैं, क्योंकि हमारे आर्थिक हित एक दूसरे से जुड़े हैं। उन्होंने कहा आप आज़ाद है आपकी विचारधारा आज़ाद है, लेकिन अपने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए आपको संगठित होना, आंदोलित होना पड़ेगा। गगन त्यागी ने कहा मैं कोई राजनेता नहीं हुं, लेकिन पश्चिम प्रदेश के लिए चिंतित हुं। उन्होंने अपील करते हुए कहा पश्चिम प्रदेश की जनता को, युवाओं को आगे आकर पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़ना होगा।जिस दिन आपका पश्चिम प्रदेश बन गया,उस दिन आप दुनिया के सबसे विकसित राज्य के नागरिक होंगे।

बैठक में चौधरी भूपेन्द्र सिंह, नवीन जैन, आभास जैन,विनय कुमार,पंकज मलिक झबीरन,डी पी सिंह,अनिल त्यागी एडवोकेट, सुधीर शर्मा ढीक्का, नरेन्द्र शर्मा ब्रिजेश नगर,लकी पटपटिया,सुनील धीमान,रजनीश मेहता,अनिल  , उस्मान खान,राजू पहलवान सहित दो दर्जन लोग मौजूद रहे।

Comments