संभलहेड़ी का ट्रांसफार्मर बदले या धूप में बैठने को तैयार रहें बिजली अधिकारी -विरेन्द्र चौधरी

तपती धूप की गर्मी से गांव के लोग मवेशी प्यास से तड़प रहे अधिकारी सुनने को तैयार नहीं - सुरेन्द्र सिंह:::: ट्रांसफार्मर बदले या धूप में बैठने की करें तैयारी--घर मिले या दफ्तर वहीं बैठायेगें धूप में-विरेन्द्र चौधरी:::: अधिकारी समझते नहीं उन्हें समझाना पड़ता है -चौधरी भूपेन्द्र सिंह 


गगन त्यागी 

 सहारनपुर। ब्लाक मुज्जफराबाद के गांव संभलहेड़ी में 26 मई से लाइट गुल है। जिसके चलते गांव के लोग तपती धूप और रात को मच्छरों से परेशान हैं। क्योंकि गांव का ट्रांसफार्मर फुंका हुआ है। गांव प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने बताया गांव में आम आदमी और मवेशी तक पेयजल सप्लाई ना होने से प्यास से परेशान हैं। 



गांव प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछली 26 मई को गांव का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। जिसकी शिकायत जूनियर इंजीनियर,एसडीओ स्टोर घुन्ना, जूनियर इंजीनियर स्टार घुन्ना को कर चुके हैं। उन्होंने कहा हम ट्रांसफार्मर बदलवाने के  बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। गांव के लोग तपती धूप और गर्मी से परेशान हैं। एयर कंडीशन दफ्तरों में बैठे अधिकारी आम जनता की ओर से लापरवाह हैं।

पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और किसान यूनियन वर्मा के वरिष्ठ नेता विरेन्द्र चौधरी ने कहा अगर चौबीस घंटे में संभलहेड़ी में ट्रांसफार्मर ना बदला गया तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। क्योंकि तपती धूप में किसानों का दिमाग घूम सकता है। विरेन्द्र चौधरी ने कहा अगर चौबीस घंटे में संभलहेड़ी का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो गांव के लोग बिजली घर का घेराव करेंगे और अधिकारियों को अपने साथ दरी पर बैठायेगें। 



चौधरी भूपेन्द्र सिंह जिला महामंत्री पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा  ने कहा एयर कंडीशन दफ्तरों में बैठकर अधिकारी आम आदमी की परेशानियों को नहीं समझते। उन्हें समझाना पड़ता है। इसका एक ही तरीका है आंदोलन। उन्होंने कहा पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा बिजली विभाग के आला अधिकारियों को चेतावनी देता है या तो संभलहेड़ी का ट्रांसफार्मर बदलकर गांव वालों को आराम दें, नहीं तो उन्हें भी आराम नहीं करने दिया जाएगा।

Comments