नकुड़ क्षेत्र में बेहतर होंगी चिकित्सा सुविधा -मुकेश ने लिया उप-मुख्यमंत्री से आश्वासन ने

 विधायक मुकेश चौधरी ने की उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात-नकुड़ क्षेत्र की समस्यायों से कराया अवगत-नकुड़ क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था होगी दुरूस्त-उप-मुख्यमंत्री ने दिया नकुड़ विधायक को भरोसा


विरेन्द्र चौधरी/गगन त्यागी


सहारनपुर। ई-विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचे विधायक मुकेश चौधरी ने आज प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग बृजेश पाठक से मुलाकात कर नकुड विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा की लचर व्यवस्था व अन्य समस्यायों से अवगत कराया। उप-मुख्यमंत्री ने मुकेश चौधरी को विश्वास दिलाया कि समस्यायों का जल्दी निबटारा किया जायेगा।



मुकेश चौधरी ई-विधानसभा उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचे थे। वहां उन्होंने उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्यायों के साथ नकुड विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने उप-मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में चिकित्सा को लेकर वे चिंतित है क्योंकि चिकित्सा व्यवस्था को लेकर नकुड क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। चिकित्सा के अभाव में सैकड़ों मरीज जिला मुख्यालय या आसपास के जनपदों में जाने को मजबूर हैं। जिससे उनकी जान को खतरा बना रहता है, साथ ही आर्थिक शोषण भी होता है। उन्होंने कहा नकुड़ क्षेत्र की अधिकतम जनता मंहगे ईलाज करवाने में सक्षम नहीं है। उन्होंने उप-मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी कि क्षेत्र में ईलाज के लिए जो सरकारी व्यवस्था है वो नाकाफी है। उन्होंने उप-मुख्यमंत्री से चिकित्सा सुविधाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक मांग पत्र भी उप-मुख्यमंत्री को सौंपा।


 मुकेश चौधरी विधायक से मुलाकात के बाद उप-मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि ईलाज के लिए उनके क्षेत्र की जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। बृजेश पाठक ने कहा कि नकुड विधानसभा में वे प्राथमिकता के आधार पर सभी सामुदायिक केंद्रों, प्राथमिक केंद्रों अत्तिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र व राजकीय अस्पताल को संसाधनों से लैस कर हाईटेक किया जायेगा। मंत्री जी ने विधायक मुकेश को आश्वस्त किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों के हाईटेक होने के बाद मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। नकुड़ में स्थित चिकित्सा केन्द्रों पर ही मरीजों का ईलाज होगा।


सनद रहे जब से मुकेश चौधरी चुनाव जीत कर विधायक चुने गए है तब से वे लगातार क्षेत्रीय समस्यायों की जानकारी लेकर उनके निस्तारण का प्रयास कर रहे हैं। 


मुकेश चौधरी विधायक की कार्यशैली को समझने के लिए इस विडियो को जरूर देखें


Comments