माननीय प्रधानमंत्री जी शिमला से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ करेंगे संवाद

माननीय प्रधानमंत्री जी शिमला से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ करेंगे संवाद--जनपद में कार्यक्रम का होगा सजीव प्रसारण

विरेन्द्र चौधरी -गगन त्यागी

सहारनपुर, दिनांक 28 मई, 2022 (सू0वि0)।जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने बताया कि 31 मई 2022 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शिमला से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर संवाद किया जाएगा।  



माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर के लाभार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा जिसके प्रथम भाग में राज्य एवं जनपद स्तर पर आयोजन पूर्वान्ह 09ः45 बजे से 10ः50 बजे तक किया जाएगा तथा द्वितीय भाग में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद पूर्वान्ह 11ः00 बजे से दोपहर 12ः15 तक किया जाएगा, जिसके क्रम में जनपद स्तर पर जनमंच सभागार में संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियों से वार्ता एवं पी0एम0 किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त का वितरण दो मुख्य आयोजन प्रस्तावित है। इस अवसर पर जनपद स्तर का कार्यक्रम जनमंच सभागार के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं जनपद के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर लाभार्थियों के साथ भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना, आयुष्मान भारत पी.एम. जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा जल जीवन मिशन और अमृत योजना के लाभार्थी शामिल होंगे।

Comments