स्मैक सहित पकड़ी गई महिलाओं की डॉन है भूरी-बबली ने बताया उनके ग्राहकों में थे जजों व मंत्रियों के लड़के-बड़ा सवाल हाईप्रोफाइल नशा करने वालों के खिलाफ जांच व कार्यवाही क्यूं नहीं ?
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर । हाल में सहारनपुर के थाना कुतुबशेर में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 9 महिलाओं का स्मैक गैंग पकड़ा गया है। जिस स्मगलर गैंग की डॉन भूरी है,बाकि महिला स्मगलर भूरी के लिए काम कर रही थी। सहारनपुर के आस-पास के कईं जिले इनकी जद में थे, जहां स्मैक के साथ ही किसलमैथोड जैसे मंहगे और खतरनाक मंहगे नशे सप्लाई किये जा रहे थे।
बेबाकी से धंधे के बारे में बताती अनम उर्फ बबलीप्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर ने नशा सप्लाई कारोबार में लिप्त 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 12490 रूपये व 140 ग्राम स्मैक बरामद की, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत 23 लाख अनुमानित है। थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित के अनुसार गिरफ्तार की गई महिला अपने- अपने इलाकों में फुटकर में स्मैक बेचती थी। इनमें से भूरी जिसे इस तस्करी गैंग का डॉन बताया जा रहा है, सोनिया के साथ देहरादून, विकास नगर, हरिद्वार में सप्लाई करती थी। आपको बता दें कि पकड़ी गई महिलाएं 1-सोनिया उर्फ इरमनाज मौहल्ला नदीम कालोनी,2-इमराना उर्फ छोटी गांव हबीब गढ़, 3-चांदनी ग्राम लाहिया गढ़,4-हाजिरा उर्फ बेबी एकता कालोनी,5-इशरत 62 फुटा रोड़, 6- उजमा उर्फ भूरी 62 फुटा रोड,7-अनम उर्फ बबली मानकमऊ, 8-अफसाना 62 फुटा रोड की निवासी है। सभी महिलाएं अपने अपने क्षेत्रों में स्मैक बेचने का धंधा करती थी।
पकड़ी गई महिलाओं के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधिकारीगिरफ्तारी के बाद जब पत्रकारों ने अनम उर्फ बबली से सवाल किये तो बबली ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिये। उसने बताया वे लोग हरबर्ट पुर, विकास नगर, देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व यमुना नगर में सप्लाई करती थी।एक सवाल के जवाब में बबली ने बताया वो स्मैक के अलावा किसलमैथोड जैसा खतरनाक नशा भी बेचती थी। अन्य सवाल के जवाब में बबली ने बताया पिछले आठ सालों से वो इस धंधे से जुड़ी हुई थी। उनके जो ग्राहक थे,वो सब हाई-प्रोफाईल जजेज व मंत्री के लड़के थे
थाने में गिरफ्तार स्मैक तस्कर।
इतनी खूबसूरत खतरनाक महिला डॉन'स की गिरफ्तारियां एक बड़ी उपलब्धि है। लेकिन यहां एक सवाल खड़ा होता है जब कैमरे के सामने बबली बेबाकी से बता रही हैं कि उनके ग्राहक हाईप्रोफाइल जजों व मत्रीयों के बेटे हैं। जब बबली ने बता दिया कि हाईप्रोफाइल लोगों के बच्चे उनके ग्राहक हैं,तो पुलिस ने उनका नाम भी पुछा होगा ? बबली ने नाम बताएं भी होंगें। तो पुलिस ने उनसे किसी तरह की पुछताछ की। नहीं की तो क्यूं नहीं की ? अगर पुछताछ में इन महिला डॉन'स ने उनके नाम बताएं है तो उन पर क्या कार्रवाई की गई । कार्रवाई नहीं की गई तो क्यूं नहीं की गई। मेरा मानना है कि स्मैकियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए थी,ताकि उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। वहीं उस आदमी की गिरफ्तारी भी जरूरी है,जो इनके पीछे मास्टर माइंड और असली डॉन है।
बेबाकी से नशें के संबंध में जानकारी देते हुए बबली,इस विडियो को जरूर देखें
Comments
Post a Comment