वरिष्ठ पत्रकार वी वी गौतम के साथ हुई ठगी

रवीन्द्र चौधरी/विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर। वरिष्ठ पत्रकार, पंजाब केसरी एवं उत्तरप्रदेश श्रम जीवी पत्रकार यूनियन के संरक्षक वी वी गौतम जी के यंहा कल शाम ठगों ने चालाकी से उनकी आलमारी से 40 हजार नकदी उड़ा दी।असल में शाम को दो ठग तालों में चाबी लगाने वाला बनकर आये। इस पर गुरु जी वी वी गौतम ने उनको अपनी अलमारी के ताले की चाबी बनवाने के लिये घर के अंदर बुला लिया।कुछ देर तक ठग अलमारी में चाबी लगाने का ढोंग करते रहे फिर अचानक ये कहकर घर से निकल गए कि किसी का फोन आ गया इसलिय जाना पड़ रहा है थोड़ी देर में आकर  चाबी बना देंगे।इसके बाद गौतम जी ने लगभग दो घण्टे तक उनके आने का इंतजार किया फिर उनके काफी देर तक नही आने पर जब अपनी आलमारी चेक की तो अलमारी से 40 हजार की नकदी गायब हो चुकी थी।यह देखकर गौतम जी सन्न रह गए।आज उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट सदर थाना पुलिस में दर्ज करा दी है पुलिस ने उनको ठोस कारवाई का आश्वासन दिया है।घटना की जानकारी मिलने पर अनेक पत्रकारों ने भी पुलिस से इस घटना में शामिल ठगों की गिरफ्तारी की मांग की है।इस घटना से आम जनता को भी सबक लेना चाहिये कि किसी भी अनजान कामगार को घर मे घुसने का मौका नही देना चाहिये।


इससे दो माह पूर्व भी इसी तरह की घटना खलासी लाईन में घट चुकी है।वहां भी अलमारी की चाबी बनाने आये दो लोगों ने अलमारी की तिजौरी से जेवर गायब कर फरार हो गये थे।

Comments