शामली शुगर मिल से लाखों जनता परेशान-पॉल्यूशन बोर्ड लापरवाह

शामली शुगर मिल की चिमनियां उगल रही धुआं और छाई--बढ़ते प्रदुषण से लाखों लोग परेशान --स्वछता प्रहरी और ग्रहणियों की जान आफत में-एस आई टी गठन की मांग

विरेन्द्र चौधरी

शामली।UDSM शामली शुगर मिल के कारण पिछले कईं वर्षों से  नगर में लगातार प्रदुषण फैल रहा है। जिसके कारण क्षेत्र की गृहणियों और स्वच्छता प्रहरियों सफाई करने में दिक्कत आ रही है, वहीं क्षेत्र में बड़ी संख्या में नागरिक,मवेशी और पंछी  सांस की बिमारी से पीड़ित हो चुके हैं।

इस संबंध में सहकार भारती शामली के जिला अध्यक्ष अनुज बंसल ने प्रदुषण बोर्ड से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत लिखी है। लेकिन आज तलक शुगर मिल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। 


अनुज बंसल ने उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को लिखी चिट्ठी में कहा कि UDSM शहर के बीच स्थित है। इस मिल में चीनी, एथेनॉल,शराब,हैंड सेनिटाइजर,पोटाश और विधुत उत्पादन किया जाता है। चीनी मिल की चिमनी से भारी मात्रा में छाई निकलती है।जो पूरे शहर को प्रदुषित करती है। जिसके कारण शहर और आसपास के गांवों में रह रहे लोगों, मवेशियों, पक्षी छाई के कारण पीड़ित हैं।

सहकार भारती के अध्यक्ष अनुज बंसल ने बताया कि चीनी मिल से निकलने वाली छाई खाद्य प्रदार्थों में मिलकर नागरिको के पेट में जाती हैं, जिससे मानव शरीर रोगी हो रहे हैं। उड़ती छाई के कारण गृहणियों और सफाईकर्मियों को सफाई करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करी है कि उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को जांच करके चीनी मिल से पॉल्यूशन पर स्थाई रूप से इंतजाम करायें जायें।ताकि शामली की जनता को पॉल्यूशन से राहत मिल सके।

Comments