योग पार्ट ऑफ लाईफ के स्थान पर वे ऑफ लाईफ बन गया है - माननीय प्रधानमंत्री जी--भारत अपनी विरासत पर गर्व कर रहा है - माननीय मुख्यमंत्री जी----योग का मतलब जुडना है और यह जुडाव मानवता के लिए अति आवश्यक है - बेबी रानी मोर्य
डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम हुआ योगमय आजादी के अमृत महोत्सव की भावना के अनुसार व वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूती प्रदान करते हुए अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गयाआठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहद् रूप से हुआ आयोजित
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर।अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को डा. अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार उ.प्र. सरकार श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। योग शिविर में योगाभ्यास के लिए मोक्षायतन योग संस्था के पदमश्री योग गुरू भारत भूषण की टीम द्वारा योग मुद्राओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय मंत्री महोदया द्वारा प्रातः 06ः00 बजे द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि योग स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक है तथा यदि हम स्वस्थ होंगे तभी खुशियांे का आनंद ले सकेंगे। योग का मतलब जुडना है और यह जुडाव मानवता के लिए अति आवश्यक है। इस संदर्भ में उन्होने सभी को 08वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।
डा. अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हजारों की लोगों की उपस्थिति में भव्यता के साथ योगाभ्यास किया गया। इस योगाभ्यास कार्यक्रम को योग साधक आचार्य अनीता शर्मा ने दिशा निर्देशित किया तथा आयुष मंत्रालय के प्रोटोकाल के अनुसार सभी योगासनों का अभ्यास करवाया गया। यहां पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित एलईडी वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल महोदया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन वर्चुअली रूप से सभी योग साधकों द्वारा सुना गया।
इस कार्यक्रम में योग दिवस एक महोत्सव के रूप में दिखा तथा उपस्थित लोगों का उत्साह देखने लायक था। यहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगणों द्वारा योगा दिवस में पारंगत योग साधक के तरीके से विभिन्न योगासनों को किया गया।
इस अवसर पर जनपद के नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, वार्ड, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, महाविद्यालय, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय, प्राविधिक शिक्षा महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, आयुष चिकित्सालयों, हैल्थ वेलनेस सेण्टर, योग वेलनेस सेण्टर आदि स्थानों पर योग के सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूरे जनपद स्तर पर भव्यता एवं सामूहिकता के साथ लाखों लोगों ने योग अभ्यास करते हुए महोत्सव का रूप दिया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मैसूर से देशवासियों को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि योग ऊर्जा वैश्विक स्वास्थ्य को दिशा दे रही है। यह वैश्विक सहयोग मानवता का आधार बन रहा है। आज योग की तस्वीरें विश्व के सभी जगहों से आ रही है। यह योग सामूहिक रूप से सभी को जोडने का काम कर रहा है। यह अब पार्ट ऑफ लाईफ के स्थान पर वे ऑफ लाईफ बन गया है। आज देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर देश के विभिन्न ऐतिहासिक 75 स्थलों पर यह कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। हमारे दिन की शुरूआत अब योग से होती है।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री जी के आभारी है जिन्होनें भारत की ऋषि परम्परा को देश के साथ दुनिया में भी पंहुचाया है। आज भारत अपनी विरासत पर गर्व कर रहा है जिसकी अनुभूति योग के द्वारा देश विदेश में हो रही है।
इस अवसर पर जनपद में हो रहे योग अभ्यास कार्यक्रमों में सभी नगरवासियों, गणमान्य नागरिकों विभिन्न स्थानों पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रमों में उपस्थित होकर योग का आनन्द लिया।
योगाभ्यास कार्यक्रम में मण्डलायुक्त महोदय श्री लोकेश एम0, पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, महापौर श्री संजीव वालिया, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र सैनी, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री राकेश जैन, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार तथा नोडल अधिकारी योगा दिवस/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री प्रेम कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 रामकृपाल सहित जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, नागरिक सुरक्षा, जनपद के गणमान्य नागरिक, खेलकर्मी उपस्थित रहे।
इस भव्य कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री वीरेन्द्र आजम द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment