21जून को आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाए-ADM SAHARANPUR

आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को वृहद् रूप में आयोजित करने के दिये गये निर्देश--सभी नगर निकायों एवं शैक्षिक संस्थानों में होगा सामूहिक योगाभ्यास

विरेन्द्र चौधरी 
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को मनाने के सन्दर्भ में बैठक आयोजित की गयी। मानवता के लिए योग की थीम पर आयोजित होने वाले इस योग दिवस को जनपद में वृहद् रूप देने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये।


         इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रातः 5ः30 से 8ः00 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
         इस अवसर पर जनपद के नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, वार्ड, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, महाविद्यालय, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय, प्राविधिक शिक्षा महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, आयुष चिकित्सालयों, हैल्थ वेलनेस सेण्टर, योग वेलनेस सेण्टर आदि स्थानों पर योग के सामूहिक कार्यक्रमों को करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में डा0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास करवाने के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये।
         इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 राम कृपाल, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीश कुमार, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments