सहारनपुर। दिनांक 18 जून 2022 को हिन्दू जागरण मंच जिला महानगर सहारनपुर की एक बैठक शास्त्रीनगर स्तिथ कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक मे सहारनपुर नगर क्षेत्र मे अवैध मजार आदि के निर्माण पर विचार किया गया ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठाकुर सूर्यकान्त सिंह ने कहा कि सहारनपुर नगर मे जिस प्रकार से भारतीय सेना के रक्षा प्रतिष्ठान रिमाऊंट़ डिपो गेट के सामने अवैध रूप से PWD विभाग की भूमि पर सडक के बीच मे मजार का निर्माण किया गया वह बहुत ही चिन्ता का विषय है। सुर्यकांत ने कहा रेलवे-स्टेशनो, रक्षा प्रतिष्ठानो , मुख्य मार्गो पर मजार आदि बनाये जा रहे है, ये असामाजिक तत्वो के जमावड़े व देश विरोधी जासूसी करने मे सहायक हो सकते है तथा देश सुरक्षा पर खतरा हो सकती है। इसके साथ साथ दुर्घटनाओं के कारण भी बन सकते है। अतः हम हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता शासन प्रशासन से मांग करते है कि ऐसी अवैध मजार आदि को अविलंब ध्वस्त करके हटवाई जाए। तथा जो लोग ऐसी मजार आदि बनाते है उनके विरुद्ध कडी कार्यवाई की जाए।
इस अवसर पर एक प्रतिनिधिमंडल ने PWD के अधिकारियो को ज्ञापन दिया तथा रिमाऊंट डिपो गेट के सामने स्तिथ मजार का J E धर्मेंद्र जी के साथ स्थल निरीक्षण किया तथा PWD विभाग के अधिकारियो को चेतावनी दी कि या तो एक सप्ताह मे ये मजार आदि हटा दी जाए अन्यथा अधिकारीगण का घेराव किया जाएगा। । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अनिल आरोडा, जिलाध्यक्ष महंतमदनदास, अश्विनी शर्मा प्रदीप ठाकुर हर्ष डाबर कुलदीप राणा दीपक कश्यप रजत गोयल अपनेश चौहान धर्मपाल कश्यप रामपाल आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment