मण्डलायुक्त द्वारा सोलर हाई मास्ट लाईट का किया गया शुभारम्भ
स्टेडियम में विद्युत बाधित होने पर भी रहेगी प्रकाश की व्यवस्था
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। मंडलायुक्त लोकेश एम0 द्वारा सोलर हाई मास्ट लाईट का पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया। इन लाईटों का मूल उद्देश्य विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर भी प्रकाश की व्यवस्था बनाए
रखना है तथा सोलर लाईट को प्रोत्साहित करना है।
यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डलायुक्त द्वारा स्टेडियम में स्थापित सोलर हाई मास्ट लाईटों का निरीक्षण भी किया। स्थापित सोलर हाई मास्ट लाईटों से स्टेडियम परिसर में निर्मित रनिंग पाथ पर विद्युत बाधित होने पर भी प्रकाश की व्यवस्था रहेगी तथा जिसका समुचित लाभ युवा खिलाडियों को मिलेगा।
सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा शहर में स्थित पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों में रात्रि प्रकाश व्यवस्था हेतु 250 सोलर हाई मास्ट लाईट एवं 1500 सोलर स्ट्रीट लाईटों की आपूर्ति एवं स्थापना हेतु डी0पी0आर0 04.682 करोड़ यूपीनेडा को स्वीकृति प्रदान की गयी है। स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष प्रथम चरण में 1.1705 करोड़ मात्र अवमुक्त किया गया है। अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष यूपीनेडा द्वारा प्रथम चरण में 124 अद्द सोलर हाई मास्ट लाईट का स्थापना कार्य प्रगति पर है। स्थापित सोलर हाई मास्ट लाईट स्वतः ऑन-ऑफ होती है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार यादव, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा श्री आर0बी0वर्मा, सहायक प्रबन्धक यूपीपीसीएल श्री आकाश चौधरी, अधिशासी अभियन्ता श्री आमेन्द्र गोतम, अवर अभियन्ता श्री जितेन्द्र सिंह, उप क्रीडा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment