स्वतंत्र देव सिंह मंत्री जल शक्ति विभाग आज जनपद में,ऐसे रहेगा कार्यक्रम

 स्वतंत्र देव सिंह  जल शक्ति विभाग आज 23 जून को जनपद में--कहां कहां जायेंगे माननीय मंत्री 

सहारनपुर, दिनांकः 22 जून, 2022 (सू0वि0)।माननीय मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग), नेता विधान परिषद श्री स्वतंत्र देव सिंह जी 23 जून 2022 को जनपद में भ्रमण पर रहेंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार माननीय मंत्री जी 23 जून 2022 को प्रातः 10ः50 बजे स्व0 श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर विनोद विहार, मल्हीपुर मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12ः15 बजे सर्किट हाऊस में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के पदाधिकारियों से भंेट करेंगे। अपरान्ह 01ः15 बजे कक्कड बैंक्वेट हाॅल, ग्राम मनोहरपुर, दिल्ली मार्ग पर संत कबीरदास साहिब जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 02ः30 बजे डाॅ0 श्राॅफ्स चैरिटी आई हाॅस्पिटल, तुगलकपुर दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। 03ः10 बजे माननीय विधायक नकुड श्री मुकेश चैधरी के अहमद बाग स्थित आवास पर पंहुचेंगे।
श्री स्वतंत्र देव सिंह जी 03ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जनपदीय अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रही विभागीय योजनाओं के साथ-साथ बाढ संबंधी योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। 04ः30 बजे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण तथा सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ नियंत्रण, लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विभाग के अन्तर्गत चल रही योजनाओं तथा बाढ की रोकथाम से संबंधित चल रही सभी योजनाओं, विभागीय तालाबों व कुओं तथा जलाशयों का निरीक्षण करेंगे।

Comments