आजादी की 75वीं वर्षगांठ को जनपद में यादगार बनाने की तैयारी - जिलाधिकारी

 आजादी की 75वीं वर्षगांठ को जनपद में यादगार बनाने की तैयारी••••हर घर तिरंगा अभियान में स्वतंत्रता सप्ताह में आयोजित किये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम, हर घर में लगेगा तिरंगा••••13 से 15 अगस्त तक आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम--जिलाधिकारी

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर, दिनांकः 22 जुलाई, 2022 (सू0वि0)।जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान के सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तथा झण्डा तैयार कराये जाने के संबंध में संबंधितों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्वपूर्ण अवसर पर 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत हर घर में तिरंगा सहित सप्ताह भर इस संदर्भ में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा।
उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनपद अपनी अग्रणी भूमिका निर्वहन करेगा तथा 13 से 15 अगस्त तक जनपद के आवासित घरों, बहुमंजिला आवासीय इमारतों आदि में संशोधित झण्डा संहिता के अनुसार पॉलिस्टर, सूती, खादी, ऊनी कपडों से बने निर्धारित आकार 3ः2 अनुपात को ध्यान में रखते हुए 30ग20 के मशीन अथवा हस्त निर्मित झण्डों को फहराया जायेगा।
                                     फाइल फोटो 
इसके अतिरिक्त समस्त सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों जैसे: पुलिस लाइन, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, कारागार, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान, मत्स्य प्रक्षेत्र, मंडी परिषद, सहकारी समितियां, पशु चिकित्सालय, राजकीय अतिथि गृह, स्टेडियम, पार्क, चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अमृत सरोवर, पंचायत भवन, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, बस, रेलवे स्टेशन, जनसुविधा केन्द्र, होटल, रेस्टोरेन्ट, सिनेमाहाल, शॉपिंग कांप्लेक्स आदि विभिन्न सरकारी/गैर सरकारी भवनों/परिसरों में खादी से निर्मित झण्डे फहराये जायेंगे।  
11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम किए जायेंगे। पहले दिन स्कूलों में झण्डा गीतों का गायन होगा। तिरंगा के सफर पर आधारित प्रदर्शनियों, पेंटिंग व निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। दूसरे दिन हर गांव में पौधारोपण व नुक्कड नाटक कराए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के दिन जनपद में गरिमामयी रीति से भव्य आयोजन कराए जाएंगे तथा सेल्फी विद तिरंगा जैसे युवाओं के लिए रूचिकर कार्यक्रम आवश्य होंगे। एक दिन परिषदीय विद्यालयों में नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रभात फेरियां आयोजित हांेगी तथा राष्ट्रभक्ति के गीत/कविताओं की प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी। स्वतंत्रता दिवस के दिन हर बच्चे के हाथ में राष्ट्रध्वज अवश्य हो।  

Comments