सीधी खबर--चन्द्र नगर पार्क को नगरायुक्त का इंतजार

 विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। देश की मीडिया---जब कोई खिलाड़ी चौके छक्के मारता है तो उस खिलाड़ी को ऐसे दिखाता है,ऐसे छापता है जैसे देश को ये ही चला रहा है। अगर वो खिलाड़ी जीरो पर आउट हो गया तो ऐसा दिखायेंगे इस खिलाड़ी ने देश को बर्बाद कर दिया।

समाचार यह है कि हमारे शहर सहारनपुर में एक अच्छी अधिकारी गज़ल भारद्वाज नगरायुक्त के रूप में मौजूद हैं और बहुत अच्छा काम कर रही है। जिससे नगर निगम के अधिकारी परेशान हैं,अब उन्हें काम के प्रति हर हफ्ते रिपोर्ट पेश करनी होगी। जिसकी समीक्षा नगर आयुक्त करेगी। ऐसे में जाहिर है कुछ नगर निगम पार्षद और अधिकारी राजनीतिज्ञों का गठबंधन उनके खिलाफ लामबंदी शुरू कर दें।ऐसे में पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा लगातार नगरायुक्त के साथ खड़ा रहेगा

नगरायुक्त से एक अपील यह भी है वो चन्द्र नगर पार्क का एक बार दौरा करके देख लें कि वहां के मौजूदा हालात क्या है ? दूसरी अपील यह है जिसे वक्त वो दौरा करें कृपया मौके पर अगर जरूरत समझे तो हमें फोन कर बुलवा लें। पत्रकार इस पार्क से ४किमी दूर रहता है,दर्द है इस पार्क में बच्चों और बुजुर्गो की संख्या कम होने लगी है। गज़ल भारद्वाज जी से उम्मीद लगी है शायद वो यहां की स्थिति का आकलन करें। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 9410201834

            नगरायुक्त पार्क की इस हालत को देख ले

Comments