रातों को जाग-जागकर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं,एसएसपी सहारनपुर••••ना सोयेंगे और ना ही सोने देंगे,कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न करायेंगे••••भारी पुलिस बल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन टाडा ने थाना कुतुबशेर से शाहजहांपुर पुलिस चौकी तक किया पैदल मार्च• •••एसपी-सिटी,एसपीदेहात, क्षेत्राधिकारी प्रथम,क्षेत्राधिकारी नकुड सहित थाना कुतुबशेर एवम थाना सरसावा प्रभारी भी रहे मोजूद••••जनपद के सभी थाना एवम चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने मे सहयोग की अपील करे :--:डाॅ विपिन टाडा
सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप
सहारनपुर। जैसे जैसे शिवरात्रि महापर्व नजदीक आता जा रहा है,वैसे-वैसे हरिद्वार से कांवड़ लाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है।ऐसे में पुलिस अमला भी अपनी-अपनी डियूटी को बखूबी अंजाम दे रहा है।और यही नही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर इस कांवड़ यात्रा को लेकर काफी गम्भीर नजर आ रहे हैं,कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न हो यही उनकी मंशा है।
समाचार के अनुसार आज छह दिन व्यतित हो चुके है,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन टाडा के कांवड़ मार्गों के लगातार निरीक्षण को।दिन हो या रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार निरीक्षण के साथ-साथ भारी पुलिस बल के साथ कांवड़ मार्गों पर पेदल गस्त कर कांवड़ डियूटी में तेनात पुलिस के जवानो को सख्ती के साथ दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।कल रात भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन टाडा द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ थाना कुतुबशेर से चौकी शाहजहांपुर थाना सरसावा तक पेदल मार्च किया इस मोके पर उनके साथ एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह,एसपी-देहात सूरज राय,क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव,क्षेत्राधिकारी नकुड अरविंद सिंह पुंडिर,थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित,थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस बल मोजूद रहा।निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा कांवड़ डियूटी में तेनात पुलिस अधिकारियों एवम कर्मचारियों को सख्ती के साथ निर्देशित किया,कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,उन्होंने साथ ही साथ पुलिस के जवानों को यह भी निर्देश दिए,कि कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों से अपना व्यवहार सही रखें एवम उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी करते रहे।कल रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन टाडा थाना कुतुबशेर से शाहजहांपुर पुलिस चौकी तक पेदल मार्च पर रहे तथा रात लगभग 2,30 बजे तक वे कांवड़ मार्ग सरसावा का निरीक्षण करते रहे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद सहारनपुर की जनता से अपील की है,कि कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करें।उन्होंने साथ ही साथ जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवम चौकी प्रभारियों को सख्ती के साथ निर्देशित किया,कि वह अपने अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पेदल गस्त कर जनता से अपील करे,कि कांवड़ के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करें।
Comments
Post a Comment