निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों के खिलाफ लिया जाए सख्त एक्शन: साबरी
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने कहा कि संविधान और इस्लाम किसी भी धर्म विशेष और व्यक्ति को यह इजाज़त नहीं देता है कि किसी भी विवाद पर किसी बेगुनाह का कत्ल किया जाए।
फाइल फोटोजारी ब्यान में जावेद साबरी ने कहा, बेकसूर लोगों की हत्या करने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी यहां जारी एक बयान में कहा कि जब हमारे पास संविधान और पूरी शासन-प्रशासन व न्यायिक प्रक्रिया मौजूद है तो किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने बेकसूर कन्हैया लाल हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि धार्मिक उन्माद में संलिप्त होकर इस तरह की हत्याओं को अंजाम देने वालों के विरूद्ध, चाहे वह मुस्लिम हो या हिंदू, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और सरकार को भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर सजा का प्राविधान करना चाहिए। उन्होंने बेकसूर लोगों की हत्या में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
Comments
Post a Comment