कांवड़ यात्रा को लेकर काफी गम्भीर है एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह••रात-रात भर जागकर महानगर में कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर दे रहे हैं,सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश••ए सपी-सिटी राजेश कुमार सिंह ने साधारण वेशभूषा में गुप्त तरीके से,महानगर में डियूटीरत पुलिस की मुस्तैदी को जांचा परखा
विरेन्द्र चौधरी/सुरेन्द्र चौहान
सहारनपुर--अपने कुशल व्यवहार से सहारनपुर की जनता के दिलों में राज करने वाले एवम पुलिस विभाग को एक अच्छा नेतृत्व देने वाले एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह कांवड़ यात्रा को काफी गम्भीरता पूर्वक लेकर,लगातार निरीक्षण पर है।आज कल सहारनपुर में कांवड़ यात्रा चल रही है,जिसको लेकर पुलिस भी काफी मुस्तैदी के साथ अपनी अपनी डियूटी को बखूबी अंजाम दे रही है।इसी कांवड़ यात्रा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान बड़ी मुस्तैदी के साथ अपना अपना काम कर रहे हैं।ड्रोन केमरो से लोगों पर नजर रखी जा रही है।और यही नहीं खुफिया तंत्र भी कांवड़ियों की वेशभूषा तक में अपना काम कर रहा है।पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ अपना काम कर भी रहे है,या नहीं इसी को लेकर कल रात भी एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह सादे कपड़ों में गुपचुप तरीके से निकल पड़े शहर का हाल जानने के लिए।कल रात भी वे महानगर की सड़कों का निरीक्षण करते रहे एवम डियूटीरत पुलिस के जवानों को निर्देशित करते रहे।
आपको बता दें,कि कल देर रात्रि तक एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह ने देहरादून रोड,अस्पताल चौक,अम्बाला रोड,घंटा घर,बेहट रोड एवम अन्य चौराहों का निरीक्षण कर,डियूटीरत पुलिस के जवानों दिए आवश्यक दिशा निर्देश।एसपी-सिटी ने महानगर के कई कांवड शिविरों का भी बहुत ही बारिकी के साथ निरीक्षण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील भी की।इधर कांवड़ यात्रा को लेकर जब हमारी बात उनसे हुई,तो उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा,कि कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करें, यदि इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आये,तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।साथ ही साथ उन्होने डियूटीरत पुलिस अधिकारियों एवम कर्मचारियों को भी सख्ती के साथ निर्देशित किया,कि डियूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसी को लेकर एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह काफी गम्भीरता पूर्वक,महानगर की सड़कों का निरीक्षण कर डियूटी पर तेनात पुलिस के जवानो को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है।
Comments
Post a Comment