पाकिस्तान की मरियम नवाज ने धर्म को लेकर जो बोला भारत में हो रही जमकर तारीफ

 मरियम नवाज शरीफ पूर्व पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की बेटी है - वर्तमान पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी हैं - आजकल लंदन में रहती है - पूर्व पाक प्रधानमंत्री इमरान के खिलाफ आक्रामक रूख के लिए मशहूर है

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। पाकिस्तान की महिला नेता मरियम नवाज शरीफ जो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रति अपने आक्रामक रूख के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनकी एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें उनके ब्यान की भारत में खुलकर तारीफ ही नहीं हो रही,लोग उन्हें जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

हम आपको वो ब्यान बताना चाहते है कि जिसकी भारत में जमकर तारीफ हो रही है और उसे शेयर किया जा रहा है। मरियम नवाज शरीफ ने कहा मज़हब आपके और अल्लाह के बीच का मामला है-आप कितनी बार नमाज पढ़ते हैं,ये अल्लाह और आपके बीच का मामला है। मज़हब को दिखाने के लिए इस्तेमाल करना, मज़हब को सियासत के लिए इस्तेमाल करना ये ठीक नहीं है। ये बात किस रैली में या कहां कही गई अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन इस ध्यान को भारत में लोग खूब वायरल कर रहे हैं।

मरियम नवाज शरीफ के इन बयानों का भारत में इसलिए महत्व है क्योंकि आजकल भारत में धर्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर धर्म को लेकर बहस कराई जा रही है।

आपको बता दें कि मरियम नवाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री पाकिस्तान नवाज़ शरीफ़ की बेटी है, वर्तमान में पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी हैं।और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की वाइस प्रेसिडेंट है और आजकल लंदन में रह रही है। मरियम हमेशा इमरान खान पर आक्रामक रहती है।

Comments