Rolling Stone है भारत के वोटर••धर्म की अफीम चाट रखी है -- विरेन्द्र चौधरी

 Rolling Stone है भारत के वोटर••वोटरों ने धर्म की अफीम चाट रखी है -- विरेन्द्र चौधरी 

डी पी सिंह

सहारनपुर। 'Rolling Stone' लुढ़कते पत्थर है भारत के मतदाता। देश के मतदाताओं की अपनी कोई सोच, विचारधारा कोई लक्ष्य नहीं है। बस पेट की भूख के इर्दगिर्द घूम रहे हैं देश के नागरिक। एक दो प्रतिशत जिनकी विचारधारा है वो लोग जनता को लूट रहे हैं। देश के मतदाता भेड़चाल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। देश की राजनीति ने हमें धर्म की अफीम चटा कर मानसिक गुलाम बना लिया है। जब तक वोटरों को होश आयेगी तब तक वोटर शारीरिक गुलाम भी बन चुके होंगे।

आप सब जानते हों,देखते ही हो,एक गड़रिया एक पालतू भेड़ को लेकर हांकता हुआ चलता है, तमाम भेड़ो की भीड़ उस एक भेड़ के पीछे सिर नीचा करके चलती है। ये ही हाल देश के वोटरों का है,जो दो चार राजनीतिक दलों के गडरियों के पीछे चल रहे हैं। उनकी सोच उनके नारे लगाने, उनके लिए आपस में लड़ना और उनकी रैलियों में दरिया बिछाना,उनके साथ फोटो खिंचवाने तक सीमित है। देश के वोटर रोलिंग स्टोन ROLLING STONE की पोजीशन में है।

धर्म की अफीम चटाकर राजनीति ने वोटरों को नशे में कर रखा है। वोटरों को पता ही नहीं कहां जाना है, कहां जाना चाहिए। इसी का फायदा उठाकर भाजपा और असुद्दीन ओवेशी और अखिलेश यादव देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। आज देश जिन लोगों के हाथों में है वो लोग देश भक्त नहीं है, सत्ता और ताकत के भूखे है। आप ही उन्हें ताकत और सत्ता सौंपते हो। पिछले सत्तर सालों से ये ही करते आ रहे हो। क्या आपने कभी सोचा जिस विधायक, सांसद, मंत्री को आप चुनकर विधानसभा या संसद चुन कर भेज रहे हैं,उसने आपके लिए आपके क्षेत्र के लिए क्या किया। कभी आपने सोचा अगर आपका मुख्यमंत्री, देश का प्रधानमंत्री ईमानदार होता तो प्रशासन चला रहे लोग क्या भ्रष्ट होते। बिल्कुल नहीं होते। जिस घर का मुखिया ईमानदार होगा,उस परिवार का प्रत्येक व्यक्ति ईमानदार होगा ये प्रकृति का नियम है।

यह बात विरेन्द्र चौधरी पत्रकार, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा व सहयोगी भारतीय किसान यूनियन वर्मा ने कही। उन्होंने कहा देश में ऐसे नेताओं की कमी नहीं है जो ईमानदार है, गरीब मजदूर किसान और आम आदमी के लिए लड़ना चाहते हैं, लेकिन आपने धर्म की अफीम चाट रखी है,आप नशे में है,आपकी आंखें,आपका दिमाग बंद है। विरेन्द्र चौधरी ने कहा अभी भी वक्त है आप भगत सिंह वर्मा जैसे ईमानदार नेताओं के साथ जुड़कर अपने आप को मजबूत करें, वरना वो दिन दूर नहीं जब आप शारीरिक रूप से भी गुलाम हो जाओगे। तब आपको विरेन्द्र चौधरी व भगत सिंह वर्मा का संघर्ष याद आयेगा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।

विशेष •• अगर आपको लगता है मेरी बात सही है और जनहित में है,तो इस खबर को आगे अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें। ताकि देश में अच्छे लोगों को आगे बढ़ाया जा सके।जो देश के लिए समान के लिए समर्पित है। ऐसे गड़रिए से बचना होगा जो आपको भेड़ बना रहा है।आपका सेवक 

Comments