अपना दल (एस) का 2 सितंबर से पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा सदस्यता अभियान--सुधीर पंवार

अपना दल (एस) का 2 सितंबर से पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा सदस्यता अभियान••••मेरठ में अपना दल (एस) की समीक्षा बैठक हुई

विरेन्द्र चौधरी 

मेरठ।अपना दल (एस) के सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आज मासिक समीक्षा बैठक हुई जिसमें मेरठ जिले के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

      जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा 2 सितंबर को जिला प्रतापगढ़ से वृहद सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा जो 1 माह तक पूरे प्रदेश में प्रत्येक विधानसभा व जोन स्तर पर चलाए जाने का कार्यक्रम है ताकि पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाकर पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से जोड़ा जा सके इससे आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका सीधा लाभ पार्टी को मिलेगा बैठक में निकाय चुनाव पर भी चर्चा की गई।

       बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, कृपाल सिंह, अलका पटेल, मुनीष पटेल, वीरेंद्र चौधरी, मुरारीलाल, दीपा लोधी, रविंद्र कुमार, बलीचंद पाल, नीरज भारद्वाज, प्रियंका त्रिपाठी, कविता त्यागी, चतर सैन, गौरव पटेल, जहीर अहमद, यामीन खान, फौलाद कुरेशी, नितिन गुप्ता, जावेद मेवाती, बलराम चौधरी, मो साबिर,शान्तनु, जानकी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।



Comments