योगी आदित्यनाथ ने किया सहारनपुर में आवासीय बैरकों व विवेचना कक्षों का उद्घाटन


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल बेहट रोड पर स्थित नवनिर्मित आवासीय बैरकों/विवेचना कक्षों का किया लोकार्पण••••विवेचना कक्षों मे बैठकर विवेचना अधिकारी बेहतर कार्य करेंगे एवम उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी--डाॅ विपिन टाडा

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।तीन थानो की नवनिर्मित बैरकों एवम विवेचना कक्षो का आज शुभारंभ/उद्घाटन हुआ,जिसमे विवेचक कक्ष भी बने है,इसमे पुलिस को ना सिर्फ रहने की सुविधा उपलब्ध होगी,बल्कि हमारे विवेचकों को विवेचना करने के लिए कार्य स्थल भी उपलब्ध होंगा,इससे वह बेहतर कार्य कर पायेंगे।इससे उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी।यह बात आज बेहट रोड पर स्थित ग्राम रसूलपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नवनिर्मित बैरकों/विवेचना कक्षों के वर्चुअल उद्घाटन समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ, विपिन टाडा ने कही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बैरके थाना देहात कोतवाली,थाना मिर्जापुर एवम थाना गंगोह के कार्य क्षेत्र में अपना काम करेंगी,और इसमें विवेचक कक्ष भी बने है,जहां पर विवेचनाधिकारी एक साफ सुथरे वातावरण में विवेचना कर अपनी सेहत को भी बेहतर बनाए रखेंगे।

नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा,कि इस नवनिर्मित बैरक एवम विवेचना कक्षों का वर्चुअल उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया,इस साफ सुथरे वातावरण में  पुलिस अधिकारी बेहतर कार्य कर पायेंगे, राजीव गुम्बर ने कहा,कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के विकास की और भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है,और यही भाजपा सरकार जनता कि नीतियों पर खरा उतर रही है,एवम बेहतर कार्य कर रही है।

इस वर्चुअल उद्घाटन समारोह में पुलिस उप-महानिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह,जिलाधिकारी अखिलेश सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन ताडा,पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी-द्वितीय प्रीति यादव, क्षेत्राधिकारी-प्रथम अजेन्द्र यादव, क्षेत्राधिकारी-सदर,थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल,थाना मिर्जापुर प्रभारी हदय नारायण सिंह,थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह सहित थाना देहात कोतवाली के एसएसआई-निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह यादव एवम सब इंस्पेक्टर नन्द किशोर शर्मा के साथ-साथ अनेक पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारियों के साथ साथ अनेक कर्मचारी भी मोजूद रहे।इस मोके पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी जनता को सम्बोधित किया गया।



Comments