मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति की जांच के लिए गठित समिति की हुयी बैठक
मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति की जांच के लिए गठित समिति की हुयी बैठक
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर।मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम. द्वारा कार्यालय सभागार में जनपद सहारनपुर में निर्माणाधीन मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की अत्याधिक धीमी प्रगति की जांच हेतु गठित समिति की बैठक की।मण्डलायुक्त ने समिति सदस्यों को मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना की स्वीकृति, परियोजना हेतु भूमि की उपलब्धता, बजट आवंटन, अनुबंध गठन, अवमुक्त धनराशि, कार्य प्रारम्भ की तिथि, संबंधित फर्म को विलम्ब से भुगतान करने के कारण, कितने प्रतिशत कार्य हुआ है एवं अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कितने प्रतिशत कार्य हो जाना चाहिए था आदि बिन्दुओं के दृष्टिगत संक्षिप्त रिपोर्ट 03 दिन के भीतर तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। उन्होने जांच समिति को प्रत्येक 03 माह में बैठक कर परियोजना की भौतिक व वित्तीय प्रगति की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति अत्याधिक धीमी होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में 03 सदस्यीय जांच समिति का गठन कर निर्माण कार्य के धीमी गति होने के कारणों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। तत्क्रम में मण्डलायुक्त द्वारा जांच समिति की बैठक कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
बैठक में कुलपति मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविद्यालय श्री हृदय शंकर सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री बालेन्दर, मुख्य अभियन्ता मेरठ विकास प्राधिकरण श्री देवेन्द्र शर्मा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई श्री ओम प्रकाश वर्मा व कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment