निदेशक पंचायतीराज ने समीक्षा के बाद कहा ग्राम प्रधान निभायें स्वच्छता के लिए नेतृत्वकारी भूमिका

निदेशक पंचायती राज ने की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना की मण्डलीय समीक्षा•••ग्राम प्रधान निभाएं स्वच्छता के लिए नेतृत्वकारी भूमिका

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर ।निदेशक पंचायती राज विभाग श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जनमंच सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान नेतृत्वकारी भूमिका निभाकर ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना को सफल बनाएं।
श्री अनुज कुमार झा ने ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए 5000 से अधिक आबादी की मण्डल की 229 ग्राम पंचायतों के 274 राजस्व ग्रामों के स्वच्छता प्लान पर चर्चा करते हुए इस बात पर विशेष बल दिया कि ग्राम प्रधान संपूर्ण कार्ययोजना को पूरी गंभीरता के साथ पढें तथा कार्ययोजना के उद्देश्य को जानते हुए जनसरोकार से जोडकर सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन कराएं। निदेशक पंचायती राज ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन सरोकार के महत्वपूर्ण विषय स्वच्छता पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस बात पर विशेष बल दिया कि ग्राम पंचायतों के लिए यह सुनहरा अवसर है। जब सामुहिक प्रयास करके ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित कर सकते है।
मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उ0प्र0 ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए यह अपील की कि व्यापक स्तर पर जनसहभागिता बढाकर ओडीएफ प्लस की गतिविधियों के लिए भी जनआंदोलन शुरू किया जाए। इसी क्रम में चर्चा करते हुए श्री झा ने प्रथम चरण में व्यापक स्तर पर स्वच्छता से संबंधित प्रचार-प्रसार की गतिविधियां ग्राम पंचायत पर करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अनुकूल वातावरण सृजन करने का भी सुझाव दिया।
मण्डलीय समीक्षा बैठक में उप निदेशक पंचायत मुख्यालय लखनऊ प्रवीणा चौधरी एवं श्री एस0एन0सिंह ने भी विभागीय विषयों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए विस्तारपूर्वक ग्राम प्रधान गणों को जानकारी दी।
प्रथम चरण में राज्य स्तर से मण्डल की 26 ग्राम पंचायतों को मिली वित्तीय स्वीकृति के सापेक्ष समस्त ग्राम पंचायतों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया।
मण्डलीय समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री विजय कुमार, शामली श्री शंभूनाथ तिवारी एवं मुजफ्फरनगर श्री संदीप भागिया, उप निदेशक पंचायती राज श्री हरिकेश बहादुर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा सहित संबंधित जनपदों के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रधानगण उपस्थित रहे।

Comments