श्रीकांत के बाद अब नोएडा की महिला गालीबाज गिरफ्तार••गार्ड को दे रही थी गालियां••सोसायटी के लोगों ने कर दिया वीडियो वायरल••फस गई अब निकल जायेगी हेकड़ी
विरेन्द्र चौधरी/सोनू नौटियाल
नोएडा। श्रीकांत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। नोएडा पुलिस ने एक गालीबाज महिला को गिरफ्तार कर आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। सोसायटी के गेट खोलने में देरी पर महिला ने गार्ड को भद्दी भद्दी गालियां ही नहीं दी,उसके साथ कुछ ज्यादा ही बदसलूकी की।इसका भी वीडियो वायरल हो गया।
समाचार के अनुसार कुछ दिनों पहले ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें श्रीकांत एक महिला को गालियां दे रहे थे। हाल में एक और वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक युवती जो जेपी विश सोसायटी की रहने वाली है,वह अपनी सोसायटी के गार्ड को भद्दी भद्दी गालियां बक रही है, गालियां भी इतनी भद्दी की उन्हें समाचार में लिखा नहीं जा सकता। इतना ही नहीं गार्ड के साथ उसने धक्का मुक्की भी की।जिसका वीडियो वायरल हो गया। युवती का नाम भाव्या राय बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि गार्ड का दोष सिर्फ इतना था कि सोसायटी का गेट खोलने में देरी हो गई,इस पर महिला गुस्से से लाल पीली हो गई और गार्ड से बदसलूकी पर उतर आई। महिला की इस हरकत से सोसायटी के अन्य गार्ड तो नाराज़ हो ही गये, सोसायटी के लोग भी नाराज हैं। उन्हीं लोगों ने ये वीडियो वायरल किया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गयी। महिला को नौएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 153 A,323,504,505(2),506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment