आज कांग्रेस को संगठन की जरूरत तो गुलाम अली आज़ाद भाग गये •••• ये ही है अवसरवादिता •••• कांग्रेस ने सब कुछ दिया आज़ाद को •••• आज़ाद ने क्या दिया •••• सिर्फ धोखा--जावेद साबरी
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को अवसरवादी बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने श्री आजाद को लगातार 42 वर्षों तक विभिन्न पदों पर सम्मानजनक तरीके से काम करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा व पूर्व राष्ट्रीय राहुल गांधी के हाथों में सुरक्षित है।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जावेद साबरी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी पूरे देश के अंदर जिस तरह जनता की समस्याओं को लेकर अपनी आवाज मुखर कर रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार गुलाम नबी आजाद को केंद्रीय मंत्री, जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री व संगठन में विभिन्न सम्मानजनक पदों पर कार्य करने का मौका देने के बावजूद श्री आजाद पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व गांधी परिवार ने सदैव देश के लिए अनेक कुर्बानी देने का काम किया है और जिस तरीके से राहुल गांधी देश के अंदर जनता की समस्याओं को उठाकर मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का काम कर रहे हैं। वह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने ऐसे समय में जब कांग्रेस को एकजुट होने की जरूरत है अपना त्यागपत्र देकर अपनी राजनीतिक अवसरवादिता का परिचय दिया है।
Comments
Post a Comment