अपना दल (एस) के सक्रिय सदस्य अभियान ने जोर पकड़ा
विरेन्द्र चौधरी
मेरठ: अपना दल (एस) के सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आज मेरठ मंडल प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्री अवध नरेश वर्मा जी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) का सदस्यता अभियान चल रहा है मेरठ में आज काफी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
मुख्य अतिथि अवध नरेश वर्मा मंडल प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी ने 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी पिछड़ा वर्ग व शोषितों की आवाज उठाती है उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) मान्यता प्राप्त व तीसरे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, अलका पटेल, कृपाल सिंह, वीरेंद्र चौधरी, दीपा लोधी, बलीचंद पाल, रविंद्र कुमार,चिरंजीव सैनी, फौलाद कुरैशी,चतर सैन,बलराम चौधरी, परवीन जाखड़ आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश जय पश्चिम प्रदेश तय पश्चिम प्रदेश विरेन्द्र चौधरी पत्रकार वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 9410201834
Comments
Post a Comment