काम की खबर--रोजगार मेला 29 सितम्बर को

 


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।शासन द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 29 सितम्बर 2022 को प्रातः 11ः00 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले में देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन, दाबकी रोड, सहारनपुर शिक्षण संस्थान अनुदेशक/शिक्षक पद के लिए चयन करने हेतु प्रतिभाग करेगा।  

सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी श्री सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे इच्छुक पुरूष/महिला अभ्यर्थी जो एम.टैक-सीएस, एमसीए, एमएससी-जूलोजी, बोटनी, मैथ, एम.फार्मा, एमबीए पास हो तथा 21 से 50 वर्ष की आयु के हो तो रोजगार मेले मे प्रतिभाग कर सकते है ।  प्रतिभागी इच्छुक अभ्यर्थियांे को 29 सितम्बर 2022 तक सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in  पर ऑनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है और पंजीकरण करने के पश्चात पोर्टल से कोई कम्पनी चुनकर रोजगार मेले के लिए आनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। मेले में आवेदन करने के पश्चात अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण स्लिप(यूजर आई0डी0 व पासवर्ड के साथ), बायोडाटा की छाया प्रति अपने साथ लायें। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं या जनसेवा केन्द्र या कम्प्यूटर सेन्टर पर जाकर भी अपना पंजीकरण एवं कम्पनी के लिए आवेदन करा सकते हैं। अभ्यर्थी रोजगार मेले में कम्पनी के लिए आवेदन सबसे पहले www.sewayojan.up.nic.in को ओपन Once। लॉगइन करें (जॉब सीकर चयन कर यूजर आई0डी0 और पासवर्ड से)। समस्त नौकरियां/नौकरियो के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें। रोजगार मेला नौकरी पर क्लिक करें। केवल जिला सहारनपुर चुनें और खोजें पर क्लिक करें सहारनपुर में आने वाली कम्पनियां आपकी आई0डी0 पर दिख जायेगी। रिक्ति विवरण देखें और आवेदन करें केवल किन्हीं दो कम्पनियों के लिए आवेदन कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सहारनपुर में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। उक्त हेतु किसी भी प्रकार का व्यय देय नहीं होगा साथ ही कोविड-19 के नियमों /सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य होगा।

Comments