रामलीला मंच पर अश्लील नृत्य हिंदू भावनाओं पर आघात - अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल उतरे विरोध में
हिंदू संगठनों में धार्मिक और हिंदू संस्कृति को लेकर आने लगी आने लगी जागृति •••• रामलीला मंचन में अश्लील और फूहड़ नृत्यों पर रोक लगाने की उठी मांग••••रामलीला मंच पर अश्लील नृत्य हिंदू भावनाओं पर आघात••••मुकेश लांबा
डी पी सिंह
चांदपुर-बिजनौर। पूरे देश में रामलीला मंचन प्रारम्भ होने जा रहा है। लेकिन पश्चिम प्रदेश में अब रामलीला मंचन के साथ-साथ अश्लील और फूहड़ नृत्यों को भी परोसा जाने लगा है। जिससे हिंदू संस्कृति पर आघात के साथ-साथ आपसी संघर्ष का खतरा बना रहता है। इस संबध में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने आज उप-जिलाधिकारी चांदपुर को एक ज्ञापन सौंपा।
समाचार के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए एसडीएम चांदपुर कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष विजयदशमी पर्व पर पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर रामलीला मंचन किया जाता है। लेकिन बिजनौर के कुछ स्थानों पर रामलीला मंचन के साथ-साथ अश्लील नृत्य भी आयोजित किए जाने लगे हैं।जिससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत होती है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना हैं कि हम लोग अपने आराध्य भगवान श्रीराम जी के जीवन पर आधारित लीलाओं का मंचन देखना चाहते हैं ना कि अश्लील नृत्य। संगठन का आरोप है कि अश्लील नृत्यों के दौरान अक्सर झगड़े फसाद होते हैं,जिससे अशांति का माहौल बना रहता है। हिंदू समाज में रामलीला मंच पर प्रायोजित अश्लील नृत्यों के मंचन को लेकर आक्रोश है। ज्ञापन में कहा गया है प्रदेश में आयोजित रामलीला मंचन में केवल रामलीला दिखाई जाये, अश्लील फूहड़ और उत्तेजक नृत्यों पर रोक लगाई जाए। संगठन ने एसडीएम चांदपुर से मांग की कि वे स्वयं संज्ञान लेकर रामलीला के स्थान पर अश्लील नृत्यों पर रोक लगाये।जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाये व सामाजिक सौहार्द बनाए रहे।
इस संबध में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश लांबा से बात की तो उन्होंने बताया पश्चिम प्रदेश में खासतौर से बिजनौर के देहात क्षेत्रों में रामलीला कमेटी वाले अपने निजी कारणों से बाहर से नृत्यांगनाओं को आमंत्रित करते है। रामलीला मंचन के बीच ही नृत्यांगनाओं को मंच की शोभा बनाया जाता है। पैसे के लालच में ये नृत्यांगना दर्शको की तरफ अश्लील हरकतें करती है।जिससे भीड़ में उत्तेजना फैलती है।ये ही उत्तेजना आपसी झगड़ों का कारण बनती है। मुकेश लांबा ने कहा रामलीला मंच हमारी आस्थाओं का केंद्र है,सभी लोग परिवार की महिलाओं के साथ रामलीला देखने आते हैं।ऐसे में अश्लील नृत्यों के कारण आस्थाओं पर तो आघात होता ही है, हमें परिवारीक महिलाओं के सामने शर्मशार होना पड़ता है। इसलिए रामलीला में अश्लील नृत्यों पर रोक लगनी जरूरी है।
इस अवसर पर देवेन्द्र दीपक, शोभित, राहुल त्यागी,मोनू, दिवाकर,टीटू, यशपाल सिंह, जगबीर सिंह,प्रमोद कुमार, रामभरोसे, सतीश कुमार,मनोज कुमार,बंटी सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।
वसीम रिजवी का सनातनी हिन्दू बनने के बाद का दर्द
Comments
Post a Comment