कौन लाया शहीदे आज़म भगत सिंह की जन्मस्थली की मिट्टी क्यूं लाया क्या करेगा मिट्टी का--जानना चाहते हो••••आम आदमी पार्टी का मेरठ में है तीन दिन का अनशन••••भगत सिंह जन्मस्थली की मिट्टी से तिलक कर शुरू करेंगे भाजपा की नीतियों का विरोध••••सोमेन्द्र ढाका
विरेन्द्र चौधरी/डी पी सिंह
मेरठ। आगामी 26-27-28 सितंबर को आम आदमी पार्टी का कमिश्नरी चौक पर तीन दिवसीय अनशन कार्यक्रम है। जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले से पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता पहुंचने के आसार हैं। पार्टी का तीन दिवसीय अनशन पश्चिम प्रांत अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका के नेतृत्व में चलेगा। खासबात यह है कि भाजपा विरोध कार्यक्रम में शामिल सभी लोग शहीदे आज़म भगत सिंह की जन्मस्थली से लाई गई मिट्टी से तिलक कर भाजपा की पूंजीवादी नीतियों का विरोध प्रारंभ करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्देश पर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शहीदे आज़म भगत सिंह की जन्मस्थली की मिट्टी लेने उनके पैतृक गांव खटकर कंला पंजाब पहुंचा।इस अवसर पर पाक मिट्टी लेने गये प्रतिनिधिमंडल का पंजाब सरकार के विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह रंधावा व कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्वागत किया। सनद रहे कि आगामी 26-27-28 सितंबर को आम आदमी पार्टी का मेरठ में तीन दिवसीय भाजपा विरोध अनशन है। तीन दिवसीय अनशन का प्रतिनिधित्व कर रहे पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका के अनुसार सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता भगत सिंह की जन्मस्थली से लाई मिट्टी से तिलक कर केंद्र की तानाशाह भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे।
आप पार्टी नेता सोमेन्द्र ढाका ने बताया कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शहीदे आज़म भगत सिंह की जन्मस्थली से मिट्टी लेकर मेरठ पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि भगत सिंह की 115वीं जंयती पर लाई गई मिट्टी का तिलक कर केंद्र सरकार की पूंजीवादी नीतियों के विरोध में 26 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक अनशन करेंगे। सोमेन्द्र ढाका का कहना है कि इस मिट्टी से तिलक करके पार्टी कार्यकर्त्ताओं में राष्ट्रभक्ति व नईं उर्जा का संचार होगा।
शहीदे आज़म जन्मस्थली से मिट्टी लेने गये प्रतिनिधिमंडल में उनके अलावा जिला अध्यक्ष मेरठ अंकुश चौधरी,मनीष सिंह, अरविन्द बालियान, ओमवीर सिंह चौधरी राहुल भटीपुरा व नवीन गुर्जर रहे।सनद रहे पंजाब की जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंदी पर हैं।अब पार्टी की नज़र उत्तर प्रदेश पर है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का तीन दिवसीय अनशन आगामी चुनाव की तैयारी है।
आओ चलें आर्थिक आज़ादी की ओर, भगत सिंह वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन संपर्क 9719664481 विरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 9410201834
Comments
Post a Comment