सरदार जी फंस गये-महिला टेनिस हाकी प्रतियोगिता के लिए ६-७ अक्टूबर को होगा चयन ट्रायल


शिकायत मिलने पर जांचोपरान्त जिला स्कूटनी कमेटी ने 
निरस्त किये जाति प्रमाण पत्र••••

सहारनपुर।जिला स्कूटनी कमेटी के आदेश दिनांक 30.07.2022 के द्वारा अजेन्द्रपाल सिंह पुल गुलाब सिंह, हरमीत कौर पत्नी अजेन्द्रपाल सिंह चावला, सरदार रणजोत सिंह चावला पुत्र अजेन्द्रपाल सिंह, सतबीर सिंह पुत्र गुलाब सिंह, कंवरजीत सिंह पुत्र गुलाब सिंह, जसजीत सिंह पुत्र जसबीर सिंह, कु0 हरनूर कौर पुत्री कंवरजीत सिंह, राजकुमार पुत्र कंवरजीत सिंह, अविराज कंवर सिंह पुत्र कंवरजीत सिंह के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निरस्त किये गये है।
तहसीलदार सहारनपुर श्री विपिन कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि जनपद में किसी भी ग्राम एवं नगर में उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा अनुसूचित जाति का लाभ लेते हुए कोई विक्रय पत्र अपने पक्ष में पंजीकृत कराये है तो उसके संबंध में तहसीलदार सदर सहारनपुर के कार्यालय में सूचना दें।

प्रदेश स्तरीय महिला टेनिस एवं हॉकी प्रतियोगिता के लिए 06 अक्टूबर को जिला स्तरीय एवं 07 अक्टूबर को मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल
सहारनपुर। खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 खेल संघो के समन्वय से प्रदेश स्तरीय महिला टेनिस एवं हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 11 अक्टूबर 2022 तक किया जायेगा।
उप क्रीडा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व  06 अक्टूबर को जिला स्तरीय एवं 07 अक्टूबर को मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल प्रातः 10ः00 बजे स्पोर्टस स्टेडियम में होगा। प्रतिभाग करने वाले खिलाडी निर्धारित किट में ही प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों की आयु 31.12.2022 को 25 वर्ष से कम होनी चाहिए एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लाना अनिवार्य है। खिलाडियों को अपने समस्त खेल प्रतियोगिताओं में लगने वाले समस्त प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं उसकी फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।

Comments