मण्डलायुक्त ने मण्डलीय अधिकारियों की समीक्षा कर विद्युत की वूसली बढाये जाने के निर्देश

 

मण्डलायुक्त ने मण्डलीय अधिकारियों की समीक्षा की••विद्युत की वूसली बढाये जाने के निर्देश••अल्पकालीन व दीर्घकालीन ऋण वसूली की प्रगति में सुधार लाने के दिये निर्देश

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11ः00 बजे कार्यालय सभागार में उ0प्र0शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह-अगस्त, 2022 तक के प्रगति विवरण के आधार पर सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा करने पर पाया गया कि विगत माह में जनपद मुजफ्फरनगर की वसूली 55 प्रतिशत व सहारनपुर की वसूली 61.62 प्रतिशत रही है जो मण्डल में सबसे कम है। उन्होने मुख्य अभियंता विद्युत, को वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये।
चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा करने पर पाया गया कि अभी भी ऐसे लाभार्थी परिवार, जिनमें एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है, जनपद शामली में 22.78 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 34 प्रतिशत व सहारनपुर में 29.20 प्रतिशत परिवार है। मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को शतप्रतिशत लाभार्थी परिवारों के गोल्डन कार्ड बनवाये जाने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय ग्रामीण पेजयल मिशन के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में कुल 13 परियोजनाओं को पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष 2 परियोजनाएं पूर्ण है तथा 11 प्रगति में है। अधीक्षण अभियंता, उ0प्र0 जल निगम, सहारनपुर मण्डल को उपलब्ध बजट का शतप्रतिशत व्यय कर सभी 11 निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य गुणवत्तापरक ढंग से शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। सहकारी देयों एवं एन0पी0ए0 से वसूली कार्यक्रम के अन्तर्गत दीर्घकालीन ऋण वसूली की समीक्षा करने पर जनपद शामली का वसूली प्रतिशत 75.05 व सहारनपुर का वसूली प्रतिशत 71.56 पाया गया, जो संतोषजनक नहीं है। मण्डलायुक्त ने संयुक्त निबंधक एवं आयुक्त, सहकारिता, सहारनपुर मण्डल को अल्पकालीन व दीर्घकालीन ऋण वसूली की प्रगति में सुधार लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री लोकेश एम. ने उ0प्र0शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत चिन्हित योजनाओं व कार्यक्रमों में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत उपलब्धि हेतु सम्बन्धित जनपदीय व मण्डलीय अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए मण्डलीय अधिकारियों से प्रत्येक 15 दिन पर अपने विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करने की अपेक्षा की गयी।
मण्डलीय बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments