सावधान-किसी भी समय आ सकते हैं कमिश्नर साहब


मण्डलायुक्त ने किया तहसील देवबन्द का औचक निरीक्षण••••निरीक्षण में मिली कमियों को 15 दिन में दूर करने के निर्देश

विरेन्द्र चौधरी 
सहारनपुर।
मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 एवं अपर आयुक्त श्री सुरेन्द्र राम द्वारा तहसील देवबन्द का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान तहसील में पाया गया कि पटल सहायकों द्वारा पत्रावलियों का रख-रखाव सही प्रकार से न किये जाने, अपने कार्यों एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने तथा किसी भी पटल सहायक द्वारा पटल की पत्रावलियों, अभिलेखों एवं पटल से संबंधित सम्यक जानकारी न दे पाने, पूर्व सूचना के बावजूद भी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार द्वारा तहसील के किसी भी पटल का स्वयं निरीक्षण न किये जाने आदि कमियां परिलक्षित हुई।
मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार देवबन्द को निरीक्षण में पायी गयी कमियों को दूर कराये जाने हेतु 15 दिन के भीतर कमियांे का निराकरण नहीं कराया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
सहारनपुर कमिश्नर के अचानक दौरों से सरकारी कार्यालयों में काम में गति आयेगी, कर्मचारी व अधिकारी समय पर कार्यालय पहुंचने लगेंगे। अगर कमिश्नर साहब के औचक निरीक्षण जारी रहते हैं तो, निश्चित तौर पर इसका लाभ मंडल की जनता को मिलेगा। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार
बहुत सही लिया अब असंतुलित विकास और न्याय के लिए निर्णायक आंदोलन -आंदोलन में अपनी अपनी भूमिका निभाने को तैयार रहें। विरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 9410201834


Comments