20 अक्टूबर को होगा युवा उत्सव: युवा संवाद -इण्डिया @ 2047 का आयोजन
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। युवा कार्यक्रम एंव खेल मन्त्रालय ,भारत सरकार के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र सहारनपुर द्वारा आजादी के 75वंे अमृत महोत्सव के सुअवसर पर महाराज सिहं डिग्री कालेज के रविन्द्रालय सभागार में 20 अक्टूबर 2022 को प्रातः समय 10 बजे से सांय 06 बजे तक जिला स्तरीय युवा उत्सव: युवा संवाद -इण्डिया @ 2047 का आयोजन किया जायेगा।जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जिला युवा युवा अधिकारी श्री शुभम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जिला स्तरीय युवा उत्सव मे जनपद के 15 से 29 वर्ष के युवाओे को कलाकृति-पेंटिंग, लेखक-कविता, फोटोग्राफी, भाषण, युवा सम्मेलन तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनकी प्रतिभाओं को निखारने हेतु मंच प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन एंव पुरूस्कृत करना है इसके उपरान्त जनपद पर होने वाले युवा विजेता, यथोचित राज्य एंव राष्ट्रीय स्तर पर होेने वाली प्रतियोगिताओं मे भाग ले सकेंगे।
श्री शुभम जैन ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र युवाओं मे नेतृत्व संभालने के लिये उनकी क्षमताओं का आकंलन करना, सशक्त चरित्र, स्व अनुशासन, एकता, सकारात्मक सोच एंव राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता की भावना लाना, समर्पित काडर ,प्रेरित एंव प्रशिक्षित युवाओं की स्थापना करना, व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल, नागरिक शिष्टाचार, नैतिक मूल्यों के प्रति सम्मान, साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रति युवा मण्डलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जनजारूकता करना है। युवा कार्यक्रम एंव खेल मन्त्रालय ,भारत सरकार द्वारा जनपद के लिये यह एक नया कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य युवाओं में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करना है।
Comments
Post a Comment