21 अक्टूबर को होगा प्लेसमेंट-डे का आयोजन--कार-ट्रक ड्राईविंग में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

21 अक्टूबर को होगा प्लेसमेंट-डे का आयोजन••••कार-ट्रक ड्राईविंग में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद के नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रत्येक माह की 21 तारीख को एक रोजगार प्लेसमेंट-डे मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट-डे के अवसर पर रोजगार प्राप्त हो सकें।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त के अनुक्रम में जनपद में प्लेसमेंट-डे  रोजगार दिवस 21 अक्टूबर 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रतिष्ठित अधिष्ठान प्रतिभाग करेगें। मेले में तकनीकी गैर तकनीकी पदों पर अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो आई0टी0आई0, डिप्लोमा एवं हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक पास हो, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो वह 21 अक्टूबर 2022  को प्रातः 10ः00 बजे से सांय के 3ः30 बजे तक अपना बायोडाटा एवं शैक्षिक प्रमाण-पत्र के साथ टीसीपी सेल  में उपस्थित होकर, प्लेसमेंट-डे के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते है।

कार-ट्रक ड्राईविंग में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

जनपद में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित राज्य स्तरीय व्यवसाय कार-ट्रक ड्राईविंग में प्रशिक्षण सत्र नवम्बर-2022 से जनवरी-2023 तक तीन माह के प्रशिक्षण मंे प्रवेश हेतु फॉर्म उपलब्ध हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फार्म ब्रिकी एवं जमा करने की अन्तिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 सायं 5ः00 बजे तक है। प्रवेश के लिये इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में संस्थान में उपस्थित होकर आवेदन फार्म प्राप्त व जमा कर सकते हैं। अन्तिम तिथि के बाद कोई भी फार्म स्वीकार्य न होगा। उन्होने बताया कि आवेदन हेतु अभ्यर्थी न्यूनतम कक्षा आठवीं पास तथा 18 वर्ष का होना अनिवार्य है।

Comments