बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सुमित चौधरी व राहत ने मिस्टर सहारनपुर का खिताब हासिल किया

 


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। एसोसिएशन ऑफ स्पोर्ट्स फिजिक एंड बॉडी बिल्डर्स व क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सुमित चौधरी व राहत ने मिस्टर सहारनपुर का खिताब हासिल किया। 

जनमंच सभागार मेंएसोसिएशन ऑफ स्पोर्ट्स फिजिक एंड बॉडी बिल्डर्स व क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर विधायक राजीव गुम्बर, महापौर संजीव वालिया व विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान शब्बू ने किया। प्रतियोगिता मिस्टर एबसोल्यूट सहारनपुर व मिस्टर एक्सीलेंट ओपन बॉडी बिल्डिंग के रूप में की गई जिसमें मिस्टर सहारनपुर बने मिस्टर सुमित चौधरी व राहत को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जावेद साबरी व अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिस्टर वर्ल्ड अनुज तालियान,मिस्टर एशिया ओवरऑल यतिंद्र सिंह, मिस्टर वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट जावेद खान व मिस एशिया संजना ढालक ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया।संस्था के सचिव सुहेल राणा व क्रीड़ा भारती के रविकांत धीमान व अमनदीप यादव ने बताया कि हम खेल और खिलाड़ियों के लिए सालों से यह प्रयास करते आ रहे हैं कि इन्हें अधिक से अधिक सपोट मिले और बड़ी सप्लीमेंट कम्पनी से स्पोन्सरशिप मिले। साथ ही सरकारी नौकरी के साथ इनका भविष्य बने जो इस मदद से है कि दुनिया में नाम रोशन कर सके। सोहेल राणा ने बताया कि सहारनपुर के फिटनेस के खिलाड़ी संदीप यादव को प्रतियोगिता के दौरान एक कम्पनी से स्पोन्सरशिप दिलाई गई और शीघ्र ही जिले के एक और खिलाड़ी को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए संस्था प्रयासरत है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में लखनऊ से आए यूपी के अध्यक्ष साजिद अहमद व उत्तर भारत के सचिव सूरजभान, मेरठ के सचिव श्यामवीर तालियान, गाजियाबाद के सचिव विजय बहादुर नेहरा रहे। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के संजीव पाल व भाजपा नेता जतिन सचदेवा, ओलम्पिक संघ के मंडल सहसचिव अमनदीप यादव के अलावा भारी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।


Comments