सभी दुखो से मुक्ति दिलाता है सत्संग..गुरुमुख दास

 सभी दुखो से मुक्ति दिलाता है सत्संग..गुरुमुख दास••••पाखंडवाद व अंधविश्वास से दूर होकर शिक्षा की ओर अग्रसर हो समाज.. एसडी गौतम

Virendra Chaudhary 

सहारनपुर. अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आशिर्वाद से सतगुरु रविदास आश्रम हरडेकी में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया।

प्रवचन करते हुए महात्मा श्री गुरुमुख दास ने गुरु के चरणो में समर्पित होने का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि सत्संग ही सभी दुखो से मुक्ति दिलाकर सतमार्ग पर चलाता है। उन्होंने सभी से नफरत आदि से दूर होने की बात कहते हुए सत्संग को धारण करने की बात की।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए एसडी गौतम ने सभी से पाखंडवाद, आडंबर व अंधविश्वास से दूर हटकर सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के मार्ग पर चलकर गंदे खान पीन से दूर हटकर चलने की अपील कर शिक्षा पर जोर देते हुए भारतीय संविधान को पढ़ने की अपील की। कार्यक्रम में देहरादून निवासी मास्टर धर्मपाल सिंह का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का संचालन तेजसिंह ने किया।इस दौरान परमाल सिंह गोंदवाल, गोपाल बर्मन आकाशवाणी, सतीश दास, मामचंद बौद्ध, सरजीत दास, संदीप दास, संजय दास, सागर समनदासिया, बीरसिंह, कटार दास, जसवंत, रामस्वरूप, सुखबीर, मनोज, रोहताश, ललित, सोनू, गोविंद, कपिल, बंटी, ऋषिपाल, शेखर, हीरालाल, श्यामलाल, रोशन, कर्मसिंह व दीनदयाल समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

29 अक्टूबर को बीकेयू वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा की संयुक्त महारैली में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे पहुंचे तलहेडी। महारैली तलहेडी से चलकर देवबंद तहसील पर समापन होगी।

Comments