स्वदेशी दिवस के उपलक्ष में कैंसर विशेषज्ञ महासम्मेलन 30 नवंबर 20221.
विरेन्द्र चौधरी/अतुल शर्मा
कार्यक्रम का आयोजन भाई राजीव दीक्षित की समाधि स्थल हरिद्वार कनखल में किया जा रहा है।
कार्यक्रम की रूपरेखा:-
A. 8 से 8:30 श्रद्धांजलि
B. 8:30 से 12 तक वैद्यों द्वारा ठीक किया गया कैंसर रोगियों की सूचना का प्रस्तुतीकरण
C.12:30 बजे भोजन
D.1से 1:30 तक कैंसर के कारण और निवारण कारणों पर चर्चा होगी
E 1:30 से 2:00 बजे RDASS रोगों पर विजय कैसे प्राप्त करेगा
F. 2 से 2:30 कैसे पूरे होंगे राजीव भाई के स्वप्न
G.2.30 से 5:30 भारत के पांच सर्वश्रेष्ठ कैंसर विशेषज्ञों के द्वारा कैंसर के कारण और निवारण पर व्याख्यान , पुरस्कार वितरण व चिकत्सको का सम्मान।
कार्यक्रम की यह है विशेषता कि भारत के 50 बड़े कैंसर विशेषज्ञ इस सम्मेलन में शामिल होंगे जिनके बीच ज्ञान का आदान-प्रदान होगा इस सम्मेलन में इस विषय पर भी बात होगी की भारत में इतना कैंसर क्यों हो रहा है और अधिक से अधिक कैसे ठीक किया जाए।
3. इसमें कार्यक्रम कौन शामिल हो सकता है !
1.जिसने एक भी कैंसर रोगी को ठीक किया हो। 2.उत्तराखंड के सभी चिकित्सक।
3. रोग मुक्त संसार बनाने के लिए और राजीव भाई के सपनो को पूरा करने के लिए क्रम पथ पर अग्रसर हो।
4.आवश्यकता हमें आवश्यकता है उत्तराखंड के प्रत्येक जिले से एक–एक कार्यकर्ता की जो अपने-अपने जिलों के सभी वैद्यों को निमंत्रण देगा इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए
आयोजक :—राजीव दीक्षित आयुर्वेद शोध संस्थान संपर्क 9350069450 watsup 7015438468
मुख्य अतिथि के रूप में :–धन सिंह रावत स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड सरकार।
मुख्य कैंसर विशेषज्ञ:- एमआर शर्मा, डॉक्टर अरुण वर्मा, आचार्य कर्मवीर जी ,श्रीमान निरंजन वर्मा, वैद्य हंसराज चौधरी, आचार्य कमल कांत जी, भगत बाबूलाल, सुभाष नायक हरिद्वार, शैलेश जी, नवीन दुगल जी,राजकुमार गौतम जी,व अन्य गणमान्य चिकित्सकगण
विशिष्ट अतिथि:-उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील जोशी।
Comments
Post a Comment