जातिगत द्वेष भावना से खिन्न होकर झूठे आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दी, पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर।नागल-कस्बे में जातिगत द्वेष से खिन्न होकर एक व्यक्ति द्वारा अनुसूचित जाति के एक व्यापारी को झूठे आरोप में जेल भिजवाने की धमकी देने का संगीन मामला प्रकाश में आया है। इनपुट एस डी गौतम
क्षेत्र के गांव बढ़ेड़ी निवासी राजू पहलवान (सुशील कुमार) कस्बे के भाटखेड़ी रोड पर थोक विक्रेता के रूप में कार्तिक वीर प्रोविजन व कोल्ड ड्रिंक स्टोर के नाम से अपना व्यापार करता है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि देर रात करीब नौ बजे उसके फोन पर कस्बे के सेंटी सरदार द्वारा फोन कर पीड़ित को जातिसूचक शब्दो से अपमानित करते हुए कहा कि या तो तुम अपना सामान नागल बाजार में बेचना बंद कर दो वर्ना तुम्हे किसी झूठे आरोप में जेल डलवा दूंगा। जिससे पीड़ित काफी डरा सहमा हुआ है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
Comments
Post a Comment