विरेन्द्र चौधरी
नोएडा। कुछ बड़े और स्वार्थी एडवोकेट जो प्रयागराज हाईकोर्ट में बैठे हैं, उन्होंने आज तक पश्चिम प्रदेश की जनता की मांग को पूरा नहीं होने दिया। ये पश्चिम की जनता के साथ नाइंसाफी है। इसके लिए अब हम आर पार की लड़ाई का आगाज़ करने वाले हैं, जिसके लिए सब लोग जनता से संपर्क कर रहे हैं।
हाईकोर्ट की बैंच को लेकर जब रिटायर्ड कर्नल सुधीर कुमार राष्ट्रीय महासचिव पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, पश्चिम उत्तर प्रदेश की मांग बहुत पुरानी है। उतनी ही पुरानी पश्चिम की जनता के लिए हाईकोर्ट की बैंच की मांग है। लेकिन लखनऊ में और प्रयागराज में बैठे कुछ बड़े वकीलों ने पश्चिम हाईकोर्ट की डिमांड को पूरा नहीं होने दिया। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा पूरब में दो हाईकोर्ट है।एक प्रयागराज दूसरी लखनऊ में है। दोनों के बीच की दूरी केवल २०० किमी है। पश्चिम से यह दूरी लगभग 500--700 किमी की है। जहां आने जाने में ही दो से पांच दिन लग जाते हैं। ऐसे में हमारा कहना हैं न्याय है कहां - न्याय तो है ही नहीं। न्याय की मूल धारणा यह कहती हैं गरीब को भी सस्ता और सुलभ न्याय मिलना चाहिए। जहां न्याय पाने के लिए चार से पांच दिन का सफर करना पड़ता हो, क्या ये न्याय की मूल भावना के खिलाफ नहीं है।
जब उनसे एक अन्य सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश विभाजन को लेकर उत्तर प्रदेश ने तो अपना काम कर दिया। मायावती के शासन काल में उत्तर प्रदेश से प्रदेश विभाजन को लेकर एक प्रस्ताव केन्द्र को भेज दिया गया था। जो केंद्र सरकार के पास है। इस प्रस्ताव को लोकसभा और राज्यसभा में पास होना है, लेकिन सरकार खामोश बैठी है। उन्होंने कहा इसी कारण अगले चुनाव में केंद्रीय सरकार को भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जनता को चाहिए वो अपने अपने क्षेत्रों के सांसदों, राज्यसभा के सांसदों का घेराव करें और उन्हें मजबूर करें कि वो राज्यसभा और संसद में प्रदेश विभाजन की मांग उठाये। कर्नल सुधीर कुमार ने बताया कि मोर्चा जल्दी ही रणनीति बनाकर सांसदों और राज्यसभा सांसदों का घेराव कर उन्हें मजबूर करेगा कि वो राज्यसभा और लोकसभा में पश्चिम प्रदेश विभाजन की मांग को उठाये।
अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश-पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के लिए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के सदस्य बने-विरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल शर्मा 8057081945--9410201834
शुगर का शर्तिया ईलाज संपर्क करें 8057081945
Comments
Post a Comment