सरकार गरीबी नहीं गरीबों को हटाना चाहती है,27 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होगी शिक्षक महापंचायत-अशोक मलिक
सरकार गरीबी नहीं गरीबों को हटाना चाहती है••27 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होगी शिक्षक महापंचायत-अशोक मलिक
विरेन्द्र चौधरी/अरविन्द शर्मा
सहारनपुर। 22 दिसंबर 2022 गंगोह रोड स्थित चंद्र विहार कॉलोनी के दा ग्रेड सनराइज पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष के पी सिंह जी के अध्यक्षता व महामंत्री हंस कुमार के संचालन में संपन्न हुई
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार मदरसों व निजी स्कूलों के मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ सौतेला व्यवहार कर रही है भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा फार्म ऑनलाइन हो आवेदन किए गए थे जिन्हें संस्थाओं द्वारा भी अग्रसारित कर दिया था लेकिन रात के 12:00 बजे लाखों मुस्लिम छात्र छात्राओं का कक्षा 1 से 8 का डाटा आर टी ई का हवाला देकर भारत सरकार ने अपने पोर्टल से डिलीट मार दिया है जबकि मदरसे आरटीई के अंतर्गत आते ही नहीं है। सरकार को चाहिए था की जो आर टी ई के पोर्टल पर बच्चा फीस प्रतिपूर्ति का लाभ ले रहा है उन्हें एनएसपी के पोर्टल से डिलीट करना चाहिए था। यह गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों के साथ सरकार ने धोखा किया है गरीब व्यक्ति के पीठ में चाकू घोपने के समान है सरकार गरीबी हटाना नहीं चाहती बल्कि गरीबों को हटाना चाहती है
श्री मलिक ने कहा की सरकार निजी स्कूलों के साथ भी धोखा कर रही है पिछले गत वर्षों से भी गरीब दुर्बल वर्ग के आरटीआई के अंतर्गत निशुल्क बच्चों की भी फीस प्रतिपूर्ति भी नहीं दी गई है। विगत 4 वर्षों से हम सरकार द्वारा थोपे गए निजी स्कूल के बच्चों को पढ़ा रहे हैं 4 वर्षों में मात्र 2 महीने की फीस प्रतिपूर्ति देकर सरकार ने ऊंट के मुंह में जीरा की तरह देकर स्कूलों से मुंह फेर लिया है उधर सरकार ने अल्पसंख्यक बच्चे निजी स्कूलों में प्रोत्साहित कर फीस प्रतिपूर्ति के भरोसे निजी स्कूलों में पढ़ रहे थे अब वह भी सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति बंद कर दी है जिस प्रकार निजी स्कूल धर्म संकट में फंस गए हैं अब गरीब अभिभावक फीस देने को तैयार नहीं है करोना काल के बाद महंगाई की मार झेल रहा गरीब अभिभावक फीस देने को तैयार नहीं और निजी स्कूलों के पास स्कूलों से बाहर बच्चे निकालने के पास दूसरा रास्ता बचता ही नहीं इसके लिए हमने 27 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर एक शिक्षक महापंचायत बुलाकर और अभिभावक संघ को भी आमंत्रित करके निर्णय लिया जाएगा इसके उपरांत भी सरकार नहीं चेती तो संसद का घेराव किया जाएगा बैठक को प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट महानगर अध्यक्ष गयूरआलम मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता जितेंद्र गोरिया एडवोकेट महानगर अध्यक्ष खतीजा तोकिर जिला अध्यक्ष शबाना सिद्दीकी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर दिनेश रुपड़ी भोपाल सिंह उनाली प्रीतम सिंह सब्दलपुर अशोक सैनी राजकुमार सरफराज खान असलम अली राशिद अली जोरा सिंह जावेद आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment