गन्ने से बनता है शीरा शीरे से अल्कोहल अल्कोहल बेच कर सरकार कमा रही हजारों करोड़, गन्ना किसान मर रहा कर्ज के बोझ में -बी एस वर्मा


अन्नदाता किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाया जाए - उत्तराखंड सरकार गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल तत्काल घोषित करें - भगत सिंह वर्मा

विरेन्द्र चौधरी 

हरिद्वार-रुड़की।आज यहां कलियर शरीफ में कलियार स्टील पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड में भारतीय किसान यूनियन वर्मा की बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अन्नदाता किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाए और मनरेगा योजना को सीधा खेती से जोड़कर किसानों को मजदूर उपलब्ध कराएं। उत्तराखंड सरकार किसानों को कृषि कार्य हेतु निशुल्क बिजली दिलाएं और आम जनता को 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली दिलाने का काम करें। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार गन्ने की बढ़ती हुई लागत को देखते हुए गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल तत्काल घोषित करें। गन्ने से चीनी मिलों में चीनी के साथ-साथ शीरा बनता है और शीरे से अल्कोहल बनता है और अल्कोहल से परदेस में देसी शराब और अंग्रेजी शराब बनाकर प्रतिवर्ष हजारों करोड रुपए एक्साइज ड्यूटी के रूप में सरकार राजस्व कमाती है। इसके बावजूद भी सरकार प्रदेश के गन्ना किसानों को चीनी मिलों से खोई के भी दाम नहीं दिला रही है, जिससे किसानों पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है।

 बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार ने पिछले वर्ष का भी गन्ना भुगतान गन्ना किसानों को अभी तक नहीं मिला है। 2 महीने से गन्ना सीजन शुरू हो गया है अभी तक सरकार ने गन्ने का मुल्य भी घोषित नहीं किया है। फिरोज खान ने कहा कि कलियर शरीफ में पुलिस प्रशासन की मदद से नशे का बड़ा कारोबार हो रहा है, जिसे मुख्यमंत्री जी स्वयं संज्ञान लेकर बंद कराएं और युवा पीढ़ी को नशे से बचाएं। बैठक में इकबाल अहमद साजिद हसन साबरी मौलाना मकसूद अंसारी वाजिद हसन साबरी मोनू कुमार नवीन रोड योगेंद्र सिंह मोहम्मद अफजाल युसूफ खान माजिद अली नेन सिंह सैनी मांगेराम सैनी नरेंद्र सिंह चैन सिंह ने भाग लिया।


Comments