जनपद के निवासी द्वारा किये गये घोटाले के संबंध में कर्नाटक सरकार द्वारा जनपद की तीन संपत्तियों के प्रोवजनली कुर्की के संबंध में की गयी अधिसूचना जारी
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। कर्नाटक सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर स्पेशल ऑफिसर एंड कॉम्पीटेंट अथॉरिटी अमलान आदित्य बिस्वास द्वारा जारी पत्र के अनुसार आईएमए घोटाले से सम्बन्धित जनपद की तीन संपत्तियों की प्रोविजनली कुर्की की गई है। जिसके संबंध में कर्नाटक सरकार द्वारा 03 फरवरी 2021 को जारी की गयी थी। उक्त संबंध में संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद में प्रोविजनली कुर्क की गई संपत्तियों का विवरण इस प्रकार है। पहली संपत्ति शोएब उल्लाह खान की देवबंद स्थित 34.33 स्क्वायर मीटर में फैली मार्केट वैल्यू 10,88,663 रूपये वाली शॉप एंड रेजिडेंशियल बिल्डिंग मोहम्मद खानखा, एमबीडी संख्या 520/1, 520/2 है। जिसकी पूर्व दिशा में नसरीन आदि की संपत्ति, पश्चिम में दारुल उलम के फ्लैट, उत्तर में अतीक अहमद का घर और दक्षिण में आम मदनी रोड स्थित है। दूसरी संपत्ति शोएब उल्लाह खान की देवबंद स्थित 34.33 स्क्वायर मीटर में फैली मार्केट वैल्यू 10,88,663 रूपये वाली शॉप एंड रेजिडेंशियल बिल्डिंग मोहम्मद खानखा, एमबीडी संख्या 517 और 518 है। संपत्ति की पूर्व दिशा में शोएब उल्लाह खान खैता की संपत्ति, पश्चिम में मोहम्मद फुरकान और मोहम्मद फैजान की संपत्ति, उत्तर में अतीक अहमद का घर और दक्षिण में आम मदनी रोड स्थित है। तीसरी संपत्ति शोएब उल्लाह खान की देवबंद स्थित 96 स्क्वायर मीटर में फैली मार्केट वैल्यू 33,64,970 रूपये वाली शॉप एंड रेजिडेंशियल बिल्डिंग मोहम्मद खानखा, एमबीडी संख्या 532, 532/1, 526, 526/1, 519 और 520 है। संपत्ति के पूर्व दिशा में 11 फीट 02 इंच का रोड, पश्चिम में नसीर और अतीक की संपत्ति, उत्तर में अतीक अहमद का घर और दक्षिण में नॉर्मल डर्ट रोड स्थित है।
Comments
Post a Comment