सीओ प्रथम पहुंचे थाना मंडी जाने फिर क्या हुआ-सलामी लेने उपरांत दिये दिशानिर्देश
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। अजेन्द्र यादव क्षेत्राधिकारी प्रथम ने आज थाना मंडी पहुंचकर सलामी ग्रहण की। इसके उपरांत थाना इंचार्ज व समस्त उप निरिक्षकों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अपराधियों, मुकदमों की विवेचना को लेकर दिशां निर्देश दिए।
आज क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव थाना मंडी पहुंचे, जहां उन्हें सलामी दी गई।सलामी के उपरांत क्षेत्राधिकारी ने थाना मंडी प्रभारी के साथ ही सभी एस एस आई के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया। क्षेत्राधिकारी ने थाने की रसोई व सफाई का जायजा लेते हुए संतुष्टि जताई। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले हर फरियादी का सम्मान होना चाहिए, फरियादियों की शिकायत का तुंरत निस्तारण होना चाहिए। क्षेत्राधिकारी द्वारा हवालात, सीसीटीवी फुटेज, महिला हैल्प डैस्क का निरिक्षण किया। क्षेत्राधिकारी ने कानून का पालन कराने हेतु दिशानिर्देश दिए। इस दौरान समस्त स्टाप थाने में मौजूद रहा। आपकों बता दें कि क्षेत्राधिकारी द्वारा निरिक्षण रूटीन निरिक्षण था।
विज्ञापन -- अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के लिए संपर्क करें विरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 8057081945--9410201834
Comments
Post a Comment