मृत भाई को ले जा रहा था दफनाने पुलिस ने रोका तो उसने कहा


 विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। कभी कभी पाठकों को कुछ हट कर भी देना चाहिए। क्राइम, राजनीति में संवेदनशीलता नहीं है, इसलिए जरूरी है आपको एक ऐसे संवेदनशील समाचार की जो आपको अंदर तक हिला कर रख दें। इस समाचार की तस्वीर जापान में एकता की प्रतीक मानी जाती है।

जापान में जब युद्ध चल रहा था,उस वक्त एक सिपाही ने देखा, कि एक बच्चा अपनी कमर से बांध कर एक लाश को दफनाने के लिए ले जा रहा था। सिपाही ने ये सब देखकर उस बच्चे को रोका और कहा कि आप इस मृत बच्चे को छोड़ दो। आप बहुत थके हुए लगते हो,शायद आगे बढ़ने में असमर्थ भी हो। सिपाही की बात सुनकर बच्चे ने कहा ये भारी नहीं है मेरा भाई है। सिपाही बच्चे की बात सुनकर बहुत भावुक हुआ। आज इस बच्चे की तस्वीर जापान में एकता की मिसाल है।

खबर पढ़ने के बाद आप जाने कि आपको अपने भाईयों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।

राजनीति से हटकर कुछ करो अपने हकों के लिए। जुड़े पृथक पश्चिम प्रदेश आंदोलन से,बनाये अपने राज्य को हार्ट ऑफ हिंदुस्तान 9410201834

Comments