मंडलायुक्त की पत्नी ने किया छात्राओं संवेदीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन - डाक्टर पर्ल जैन ने छात्राओं को दी महिला स्वास्थ्य संबधी जानकारी

 


किशोरी स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल की छात्राओं का किया गया संवेदीकरण••मण्डलायुक्त की धर्मपत्नी श्रीमती श्रद्धा ने किशोरियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत किया जागरूक••इन्डस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इन्टर कॉलेज में महिला चिकित्सकों द्वारा छात्राओं को होने वाली बीमारियों से बचने के बताए उपाय

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डा0 लोकेश एम. के निर्देशों के अनुपालन में स्कूलों में छात्राओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक करने के उद्देश्य से आज इन्डस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इन्टर कॉलेज में किशोरी स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल की छात्राओं का संवेदीकरण करने हेतु डा0 लोकेश एम0 की धर्मपत्नी श्रीमती श्रद्धा द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।श्रीमती श्रद्धा द्वारा सभी छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया तथा अपने जीवन में कुछ किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में डा0 पर्ल जैन द्वारा समस्त कालेज की छात्राओं को अनियमित माहवारी, माहवारी के दौरान दर्द की समस्या, वेजिनल संक्रमण, वलवल इन्जरी, एवं सर्विकल डिसपलेसिया के बारे में छात्राओं को जागरूक कराया एवं इनसे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में बताया।
आर0के0एस0के0 मैनेजर मोनिका द्वारा माहमारी स्वच्छता पर छात्राओं को जागरूक कराया वर्क कैसे छात्राओं के लिये माहमारी स्वच्छता जरूरी है और कैसे उनको ये सब करना है। जैसे सैनेटरी नैपकीन का इस्तेमाल करना हैं हर चार से पॉच घण्टे बाद नैपकीन को बदलना है अपनी शारीरिक सफाई एवं स्वच्छता रखनी है। खाने पीने का ध्यान रखना है। पोष्टिक आहार लेना है। और जरूरत पडने पर चिकित्सक से सलाह भी लेनी है।
श्रीमती राखी द्वारा सर्विकल कैंसर के बारे में बताया गया। सर्विकल कैंसर क्या है यह कैसे हो सकता है । किस आयु में हो सकता है एवं इसके बचाव के क्या उपाय है एवं एच0पी0वी0 वैक्सीन इसमें कैसे कारगर है।
 श्रीमती शिवॉका गौड द्वारा समस्त छात्राओं को जनरल हैल्थ के बारे में जागरूक किया गया । इस अवसर पर उन्होने बताया कि जनपद में 23 दिसम्बर को गुरूनानक कन्या इन्टर कालेज, 24 को जे0बी0एस0 इन्टर कालेज, 26 को के0सी0सी0पी0 आर्य कन्या इन्टर कालेज, 27 को राजकीय कन्या इन्टर कालेज , 28 को दिगम्बर जैन कन्या इन्टर कालेज एवं 29 दिसम्बर को आर्य कन्या इन्टर कालेज में किया जायेगा।
कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड, गाईनोकोलोजिस्ट डा0 पर्ल जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती आसमा प्रवीन, आर0के0एस0के0 मैनेजर मोनिका, श्रीमती राखी देवी, समस्त अध्यापिका एवं कालेज की छात्राएं उपस्थित थी।

Comments