कैरियर खराब-दरोगा युवती से करता रहा सात महीनें बलात्कार - अब हो गई रिपोर्ट दर्ज - जाना पड़ेगा जेल

 

दरोगा युवती से करता रहा सात महीनें बलात्कार - अब हो गई रिपोर्ट दर्ज - जाना पड़ेगा जेल - अय्याशी के चक्कर में कर लिया कैरियर खराब

विरेन्द्र चौधरी 

गाजियाबाद। जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आप किस पर विश्वास करेंगे। हम यहां आपको ऐसा ही एक मामला बताने जा रहे हैं, जहां एक युवती को डरा धमकाकर एक दरोगा लगातार 7 महीने तक बलात्कार करता रहा। अब युवती ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है,मामले की जांच शुरू हो गयी है। कानूनी कारणों से हम युवती का नाम प्रकाशित नहीं कर सकते हैं।

घटनाक्रम के अनुसार एक महिला डासना के पास सड़क पर वाहन का इंतजार कर रही थी,तभी एक दरोगा ने उनसे पुछा यहां कैसी खड़ी हो। बातों बातों में दरोगा ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। अब दरोगा ने युवती से फोन पर बातचीत शुरू कर दी। अचानक 4 मई को दरोगा जी युवती के निवास पर पहुंच गये। युवती का आरोप है कि वह शिष्टाचार के नाते दरोगा के लिए चाय लायी,चाय रखकर वह नाश्ता लेने चली गयी। मौका देखकर दरोगा जी ने चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। युवती का आरोप है कि वो चाय पीकर बेहोश हो गई जब उसे होश आया तो वो निर्वस्त्र थी, उसके साथ दरोगा जी ने दुष्कर्म किया था।जब उसने इसका विरोध किया तो दरोगा जी ने उसकी नग्न वीडियो को वायरल करने की धमकी दी।

युवती का आरोप है कि इसके बाद दरोगा लगातार उसके साथ अवैध संबध बनाता रहा। इस दौरान वो गर्भवती हो गयी।इस पर दरोगा जी ने दवाईयों के जरिए उसका गर्भपात करा दिया। युवती का कहना है कि इस दौरान दरोगा उन्हें शादी का झांसा देता रहा।अब उसने युवती के नंबर को ब्लॉक कर दिया है। युवती ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।अब जांच के बाद ही असलियत सामने आ पायेगी। लेकिन जब तक आग ना हो धुआं नहीं उठता।

दरोगा अक्षय मिश्रा डीसीपी ग्रामीण के पीआरओ रह चुके है।


Comments