योगी मोदी निजी स्कूलों व मदरसों के घोर विरोधी-डॉ अशोक मलिक वर्तमान सरकार गरीब विरोधी है यह चंद घरानों की सरकार-भूपेन्द्र सिंह एडवोकेट
योगी मोदी निजी स्कूलों व मदरसों के घोर विरोधी•• डॉ अशोक मलिक--वर्तमान सरकार गरीब विरोधी है यह चंद घरानों की सरकार-भूपेन्द्र सिंह एडवोकेट
विरेन्द्र चौधरी/अरविन्द चौहान
सहारनपुर 24 दिसंबर 2022 नुमाइश कैंप स्थित माधव नगर के लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के महत्वपूर्ण बैठक में 27 दिसंबर की शिक्षक महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर इसरत जावेद ने की और मनीष मंगलम के संचालन में संपन्न हुई
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा वर्तमान प्रदेश व केंद्र सरकार निजी स्कूलों व मदरसों सहित आम गरीब जनता के विरोधी हैं महंगाई चरम सीमा पर है स्कूल संचालक धर्म संकट में है एनएसपी की छात्रवृत्ति के आधार पर गरीब मुस्लिम व अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे फीस प्रतिपूर्ति के आधार पर शिक्षा ग्रहण करते थे लेकिन भारत सरकार ने अल्पसंख्यक विभाग के पोर्टल से छात्रों का डाटा डिलीट करके अपने मानसिकता को उजागर कर दिया है गरीब बच्चा स्कूलों की फीस दे नहीं सकता इसलिए अधिकतर बच्चों ने स्कूल छोड़ दिए हैं और अपने इस महंगाई की मार झेल रहे गरीब अभिभावकों का हाथ बटाने में लग गए हैं सरकार का कुशल भारत कौशल भारत का नारा और धूमिल हो रहा है और जिन नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए थी वह आज पन्नी बीनने वह ढाबों पर बर्तन साफ करने सहित अन्य कार्यों में लग गए हैं और बाल श्रम विभाग आंखें बंद करके उल्लू की तरह बैठ गया है।
श्री मलिक ने कहा कि 25 परसेंट आरटीई के गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूल में सरकार की योजना के अंतर्गत निशुल्क पिछले 4 वर्षों से पढ़ाया जा रहा है जिसका सरकार ने एक पैसा देने को तैयार नहीं है सफेदपोश सत्ताधारी राजनेता पब्लिक के पैसे पर मौज-मस्ती ऐशो आराम वेतन भत्ते मानदेय और पेंशन बढ़ाने की चिंता करते हैं देश के विकास की चिंता नहीं हैएसी कमरों में बैठकर पब्लिक को भूल जाते हैं जिस पब्लिक ने यह सुविधाएं देने का काम किया है वह जनता सुविधा ले भी सकती है इसको याद रखना चाहिए यदि 27 दिसंबर की शिक्षक महापंचायत तक आर टी ई के पैसे का भुगतान और अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति बहाल नहीं की गई तो इसके बाद संसद का घेराव किया जाएगा
बैठक को भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिमी प्रदेश मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी व जिला महामंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान सरकार गरीब विरोधी है यह चंद घरानों की सरकार है चंद घरानों के अलावा व्यापारी किसान शिक्षक गरीब छात्र कामगार वर्तमान सरकार को दिखाई नहीं दे रहे हैं जो मोदी जी विपक्ष में रहकर ₹70 लीटर पेट्रोल और ₹400 गैस सिलेंडर को महंगा बताते थे वह आज ₹100 लीटर पेट्रोल और 11 सो रुपए गैस सिलेंडर को सस्ता बता रहे हैं इसी से सरकार की मंशा का पता लगता है आने वाले 27 तारीख को भारतीय किसान यूनियन वर्मा संयुक्त रूप से 27 दिसंबर की शिक्षक महापंचायत में समर्थन देकर आर पार की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और इस लड़ाई को यदि दिल्ली तक लड़ना पड़ा तो भारतीय किसान यूनियन भी संसद कुच करने से पीछे नहीं हटेगी।
बैठक को प्रदेश प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष के पी सिंह महामंत्री हंस कुमार महानगर अध्यक्ष गयूर आलम महिला विंग की जिलाध्यक्षा शबाना सिद्धकी महानगर अध्यक्षा खदीजा तौकीर डॉक्टर इशरत जावेद मनीष मंगलम मेहताब अली मोहम्मद परवेज ने भी संबोधित किया।
बैठक में संजीव गुप्ता, मनोज मलिक, गगनदीप, श्रीमती रजनी प्रधानाचार्य, आर टी पब्लिक स्कूल वैभव गुप्ता, महताब अली, तूलिका भंडारी, मंजू, रूचि, सोनम, प्रेरणा, कनिका, मंगलेश,परमेश,पुनीता, दक्षिता, सिमरन,मानसी, महिमा, प्रीति, मनप्रीत, सुनीता, नैना, सोनम आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment