नगर विधायक राजीव गुंबर रात को निकले सड़कों पर एसडीएम सदर सुश्री किंशुक श्रीवास्तव भी रही साथ

 


नगर विधायक राजीव गुंबर रात को निकले सड़कों पर एसडीएम सदर सुश्री किंशुक श्रीवास्तव भी रही साथ ••नगर विधायक ने निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को किये कंबल वितरित

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। नगर विधायक श्री राजीव गुम्बर द्वारा शीतलहरी एवं ठण्ड से बचाव हेतु घंटाघर चौक, स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन, माल गोदाम रोड, कोर्ट रोड व अन्य क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण करते हुए निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किये गये एवं अलाव व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।
श्री राजीव गुम्बर द्वारा व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी व उनका हालचाल लिया गया तथा रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया।
वितरण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर सुश्री किंशुक श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर श्री विपिन कुमार, नायब तहसीलदार सदर श्री पंकज निर्वाल, श्री नितिन कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सनद रहे पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सड़कों पर जीवन यापन करने वाले गरीब मजदूर लोगों के पास ठंड से बचने के लिए केवल एक ही रास्ता है सरकार द्वारा बनवाए गए रैन बसेरे और समाजसेवियों द्वारा उपलब्ध कराए गए गर्म कपड़े। ऐसे में नगर विधायक राजीव गुंबर ने अपना फर्ज़ निभाते हुए तहसील स्टाप के साथ कईं स्थानों पर कंबल वितरित किए और रैन बसेरों में रह रहे मानव जीवन के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर गरीब लोग नगर विधायक को दुआएं देते देखें गये।

Comments