चौधरी साहब ने की थी ग्रामीण भारत के निर्माण की कल्पना••उन्होनें हमेशा जातिवाद धर्मवाद अलगाववाद आतंकवाद परिवारवाद का किया घोर विरोध--अशोक मलिक
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। 23 दिसंबर 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जंयती पर सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह चौक पर जाकर किसानों मजदूरों के मसीहा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा को गंगा जल व दूध से नहलाने उपरांत पुष्पमाला अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत लेबर कॉलोनी स्थित बीडीएम पब्लिक स्कूल में चौधरी चरण सिंह ग्रामय विकास संस्थान व भारतीय किसान यूनियन वर्मा के तत्वाधान में हवन यज्ञ कराया गया। भारत के किसानों मजदूरों मजलूमो बेजुबानों की आवाज बनकर किसानों मजदूरों के मसीहा भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती विचार गोष्ठी के रूप में मनाई गई।
संस्थान के प्रबंध निदेशक व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह भाईचारे के साथ-साथ स्मृध व स्वच्छ मजबूत समाज की परिकल्पना करते थे।उन्होंने ग्रामीण भारत के निर्माण की कल्पना की थी। वह सदैव जातिवाद धर्म वाद अलगाववाद आतंकवाद परिवारवाद और भाई भतीजावाद के घोर विरोधी रहे। वह आज के राजनेता नहीं बल्कि एक समाज सुधारक व्यक्तित्व के धनी थे। चौधरी चरण सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक ऐसी संस्था थी जिसमें भारतीयता भारतीय संस्कृति और सभ्यता के सजग प्रहरी के रूप में अपना जीवन अर्पण कर किसानों मजदूरों के लिए शहीद हो गए वह युगो युगो तक अमर रहेंगे।
कार्यक्रम को अनुज वर्मा व अरविंद मलिक किसान नेता अतुल फंदपुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह कहा करते थे किसान की एक नजर अपने खेत खलियान पर हो और दूसरी नजर देश की गद्दी पर होनी चाहिए क्योंकि गांव की, देश की समृद्धि का रास्ता गांव के खेत खलियान से होकर ही गुजरता है। इसलिए किसान समर्थ हो गया तो उसके साथ मजदूर व्यापारी अन्य सभी वर्ग स्मृध हो जाते हैं
गोष्ठी को चौधरी विरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राव रजा खान प्रदेश उपाध्यक्ष, सुशील धारकी,महानगर अध्यक्ष जहीर तुर्की, कलीम उर रहमान, अमजद अली, एडवोकेट गयूर आलम, यतेंद्र पंवार, अनुज वर्मा एडवोकेट,अरविंद मलिक आदि ने संबोधित किया
इस अवसर पर चौधरी भूपेंद्र सिंह एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष, चौधरी नत्थू सिंह ठेकेदार, अतुल फंदपुरी, सुधीर कुमार, अर्जुन पंवार, मनोज मलिक, हरेंद्र कुमार, मास्टर जावेद, के पी सिंह, संदीप कुमार, कुलदीप, प्रदीप, सागर चौधरी, सतेंद्र सोलंकी, सुषमा, रेखा चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment