पाकिस्तान में हिंदू दलित महिला का सर धड़ से अलग कर शरीर से खींच ली खाल

 


पाकिस्तान में हिंदू दलित महिला का सर धड़ से अलग कर शरीर से खींच ली खाल••पाकिस्तान आंतकवाद कट्टरवाद हम नहीं सुधरेंगे

विरेन्द्र चौधरी 

नई दिल्ली। पाकिस्तान आंतकवाद कट्टरवाद हम नहीं सुधरेंगे। धर्म कोई सा भी हो वो बेरहमी से किसी की हत्या के लिए नहीं कहता,किसी से नफ़रत नहीं सिखाता। लेकिन पाकिस्तान नफरत से भरा देश है। हाल में पाकिस्तान ने एक महिला की नृशंस बर्बरतापूर्ण हत्या ने यह सिद्ध कर दिया है।

सुत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सिंझोरो कस्बे में एक दलित महिला जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है कि नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारा यहीं नहीं थमा,उसने उस महिला की गर्दन अलग कर दी। महिला के स्तन काट डाले, इसके बाद उस महिला के चेहरे व शरीर से खाल खींच ली। महिला के चेहरे और शरीर को विकृत कर दिया गया। ये बात पाकिस्तान की सांसद कृष्णा कुमारी जो दलित समाज से है ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करी है। कृष्णा कुमारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से राज्य सभा सांसद हैं। कृष्णा कुमारी पीपीपी नेता ने घटनास्थल का दौरा भी किया।

उन्होंने ट्वीट करके बताया कि दलित हिन्दू महिला का शव विकृत हालत में एक खेत से मिला। उसकी गर्दन धड़ से अलग थी, उसके चेहरे व शरीर की खाल खींच ली गई थी। मृतका दलित भेल जाति से थी व चार बच्चों की मां थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सभी जानते हैं पाकिस्तान में इस तरह की वारदातों पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है। कुछ नहीं होने वाला। पाकिस्तान की हिंदूओं के प्रति मानसिकता को सब जानते हैं। दो चार दिन के बाद इस मामले को दबा दिया जाएगा क्योंकि वहां हिन्दू हिन्दुस्तान की तरह सड़कों पर नहीं आ सकते।इस तरह की हत्याएं पाकिस्तानी हिन्दूओं का मुकद्दर बन कर रह गया है।


Comments